राज्यमंत्री संदीप सिंह ने अंबाला-हिसार हाईवे पर दोपहिया चालकों को वितरित किए हेलमेट, अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को ना चलाने दे कोई भी वाहन
पिहोवा 28 अक्टूबर राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की पालन करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य होने के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी भी है। सडक़ों पर होने वाले अधिकतर हादसों की वजह यातायात नियमों की अनदेखी करना है। रोड एक्सीडेंट के मामलों में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए सरकार भी अपने स्तर पर कदम उठा रही है लेकिन समस्या से निपटने के लिए सभी को जागरुक रहना होगा।
राज्य मंत्री संदीप सिंह अंबाला हिसार हाईवे पर स्थित भगवान परशुराम चौक के निकट दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट वितरित कर रहे थे। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को कम उम्र में वाहन ना चलाने दें। इससे वे अपने साथ-साथ दूसरों की जान के लिए खतरा पैदा करते हैं और हादसा होने के बाद माता-पिता के पास बाद में सिवाय पछताने के कुछ शेष नहीं बचता। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं का भी दायित्व है कि बच्चों को शुरू से ही ट्रैफिक नियमों की पालना के प्रति सचेत करें।
एसडीएम सोनू राम ने बताया कि जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस एवं ट्रांसपोर्ट विभाग आदि के संयुक्त तत्वाधान में रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिनके तहत स्कूलों में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी उर्मिल श्योकंद ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने एवं वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति सजग बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व राज्य मंत्री संदीप ने गांव नानकपुरा में स्थित ईंट भ_े पर मजदूरों में रेडियम टेप युक्त जैकेटें वितरित की। कार्यक्रम में भ_ा संचालक नवीन गर्ग, मंडी प्रधान नंदलाल सिंगला, राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान रणजीत सिद्धू, पार्षद राजेश गोयल, सुशील बंसल, शीशन रुआं, सोमनाथ अरनैचा, महिंद्र गुर्जर, प्रवीण उस्मानपुर व मनदीप नानकपुरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *