अंबाला।  भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में अंबाला शहर नाहन हाउस स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा एवं अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुई और रिबन काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान विनोद शर्मा व शक्तिरानी शर्मा ने भगवान वाल्मीकि जी के सामने माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान लगातार भगवान वाल्मीकि जी पालिकी पर लगातार फूलों की वर्षा होती रही। मेले का आयोजन भगवान वाल्मीकि प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया। इस दौरान प्रधान ललित टांक व अन्य मैंबरों ने मिलकर मेयर शक्तिरानी शर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा को स्मृत्ति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकट दिवस की शुभकामनाएं दी और समाज द्वारा आयोजित किए गए शानदार प्रोग्राम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए हर व्यक्ति को आगे बढ़ना चाहिए। अंबाला शहर नाहन हाउस से शुरू होकर शोभायात्रा दो खम्बा चौक, तंदूरा बाजार, कोतवाली बाजार, दाल बाजार, पटेल रोड, जगाधरी गेट, से होते हुए वापस वाल्मीकि मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर सीनियर उपप्रधान राजीव खोड़ा, उपप्रधान राकेश सौदा, महासचिव हर्ष कंडारा, कोषाध्यक्ष मंजू टांक, कानूनी सलाहकार आरके परवाना, मनीष टांक, गौतम परवाना, दीपक कल्याण, सन्नी तलोड़, विशाल कंडारा, शैंकी टांक, राजेश टांक, राजीव, कमलकांत, अशोक सोनी, अमित टांक, गुलशन सोनू पूर्व पार्षद, विपिन, अनुराग पाम्मा, संदीप अठवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *