कुरुक्षेत्र, 09 अक्तूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि संस्थान ने सैंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर द्वारा आयोजित 12वीं आरसी चोपड़ा मैमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2023 में अनेकों पुरस्कार जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता गत सप्ताह जालंधर में आयोजित की गई थी।  इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. दिलीप कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों की 64 टीमों ने भाग लिया। संस्थान के छात्र ताजविंद्र सिंह, कनुप्रिया एवं अर्पित की टीम ने संस्थान का एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर-अप टीम का पुरस्कार प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। साथ ही ताजविन्द्र सिंह को सर्वोत्तम स्टूडेंट एडवोकेट तथा कनुप्रिया को द्वितीय सर्वोत्तम स्टूडेंट के पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस तरह अनेकों पुरस्कार जीतने पर प्रो. दिलीप कुमार ने विजेता टीम तथा उनके माता-पिता को बधाई दी। मूट कोर्ट कमेटी की संयोजिका डॉ. शालू अग्रवाल ने बताया कि विजेताओं को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह पुरस्कार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों (सेवा) जस्टिस एमएस चौहान तथा जस्टिस कुलदीप सिंह ने प्रदान किए।
इस अवसर पर डॉ. शालू अग्रवाल, डॉ. तृप्ति चौधरी, डॉ. नीरज बातिश, आदित्य लूदरी, दिव्यम भाटिया, अमलीन कौर, स्वीटी, प्रेरणा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *