मिस्र के शर्म-अल-शेख में चल रहे 72वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP) सम्मेलन में पहली बार हरियाणा ने भागीदारी की। हरियाणा की ओर से सम्मेलन में पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय पर अभी तक किए गए कामों का सूबे की ओर से 190 देशों को एक्शन प्लान दिखाया गया। बताया गया कि हरियाणा अपने ट्री आउट साइड फॉरेस्ट (TOF) के तहत 420 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करेगा।
इन अधिकारियों ने रखी हरियाणा की बात
हरियाणा के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए शर्म-अल-शेख के दौरे पर हैं। प्रतिनिधिमंडल में PCCF जगदीश चंद्र, CEO सीएएमपीए डॉ. विवेक सक्सेना और वन विभाग में सचिव फॉरेस्ट डॉ टीपी सिंह शामिल हैं।