जिस भी गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगा वहां लोगों को दोपहर का खाना दिया जाएगा: संदीप गर्ग
बाबैन, 4 अक्तूबर: नेता एवं प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा अब तक पांच रसोईयां खोल दी गई है। जिसमें प्रतिदिन लगभग ढाई से तीन हजार लोग मात्र पांच रूपए देकर दोपहर का भरपेट भोजन ग्रहण करते हैं। इतना ही नहीं अब तक संदीप गर्ग द्वारा लाडवा हल्के में 37 नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प एवं आंखो के जांच शिविर लगाए जा चुके हैं। जिसमें लोगों को नि:शुल्क चश्में व दवाईयां आदि वितरीत की जाती है और जिन लोगों के ऑप्रेशन होते हैं वह भी संदीप गर्ग द्वारा करवाए जाते हैं।
बुधवार को गांव ढंगाली में नेता संदीप गर्ग द्वारा 37वां नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प एवं आंखो के जांच शिविर का आयोजन किया गया। गांव ढंगाली से ही संदीप गर्ग द्वारा एक नई शुरूआत की गई। नेता संदीप गर्ग ने कहा कि गांव ढंगाली से पहले 36 गांवो में कैम्प लगाए जा चुके हैं। परंतु अब से जिस भी गांव में कैम्प आदि लगेंगे वहां पर लोगों के लिए दोपहर के खाने का व्यवस्था की जाएगी। दोपहर का खाना लोगों को नि:शुल्क दिया जाएगा। क्योंकि कई बार कैम्प आदि में भीड़ अधिक होती है और लोगों का नम्बर काफी देर में पडता है, इसलिए अब से लोग अपने स्वास्थ्य का चैकअप करवाने के बाद दोपहर का भरपेट भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अभी वह सरकार में नहीं है, अगर जनता ने अपना आर्शीवाद उन्हें दिया तो जो कार्य होंगे वह पूरा हरियाणा देखेगा। लाडवा विधानसभा को नम्बर बनाने का काम करेंगे। वहीं ग्रामीण बलविन्द्र, विक्रम, सक्षम, गुरजंट सिंह आदि ने कहा कि संदीप गर्ग द्वारा पहले ही नेक कार्य किये जा रहे थे। अब संदीप गर्ग द्वारा जो कैम्पों के साथ दोपहर के भोजन को भी जोड़ दिया है, उससे ज्यादा नेक कोई नहीं हो सकता। ऐसे व्यक्ति को आगे लेकर आना चाहिए और साथ देना चाहिए। वहीं कैम्प में 290 ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य व आंखो की जांच करवाई। जिनमें से 176 लोगों को नि:शुल्क चश्में व दवाईयां वितरीत की गई और 14 लोगों के ऑप्रेशन करवाए जाएंगे। मौके पर राजकुमार, बलविन्द्र, विक्रम, हुसन, संजू, सूरजभान, हिमांशु, पारस, एकम, अरुण, शिवम, रिंकु, विशाल, विनोद, मनजीत आदि मौजूद थे।