बाबैन, राकेश शर्मा
लाडवा हल्के में बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने का विरोध करने के निर्णय को अम्लीजामा पहनाने के लिए सभी वर्ग और सभी राजनीतिक दलों में चर्चा शुरू हो गई है और हल्के की जनता की हकों की रक्षा की आवाज तेज करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी जिला परिषद की वार्ड नंबर से सदस्य सुखविन्द्र कौर के प्रतिनिधि अशोक हमीदपुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होनें कहा कि लाडवा हल्के के हर गांव गांव जाकर लोगों को हल्के के बारे में जागरूक करेंगे और बाहरी उम्मीदवारों का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार लाडवा हल्के से लोकल विधायक को चुना जाएगा जिसे लेकर हल्के के पूरे गांवों में पंचायत बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब सियासी पार्टियां बाहरी लोगों को लाडवा हल्के की जनता से अधिक योग्य व समझदार मानकर लाडवा से टिकट देकर इस क्षेत्र की जनता की भावनाओं का अनादर करने की गलती न करें। उन्होंने कहा कि सियासी दल बाहरी लोगों को लाडवा हल्के से टिकट ने दें हल्के के लोगों की ही टिकट दे ताकि हल्के का नुमाईदा हल्के की लोगों की आवाज को उठा सके। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के से विधायक बनकर चले जाते है हल्के की तरफ कोई ध्यान नही देता।