झज्जर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी लगातार 10 दिन से अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वही आज नगर परिषद के सफाई कर्मचारी काले झंडे लेकर शहर की सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और नगर परिषद कार्यालय से लेकर अंबेडकर चौक तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया वही नगर परिषद सफाई कर्मचारी प्रधान शिवम ने कहा कि 10 दिन से नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब तक सरकार द्वारा कर्मचारियों की शुद्ध नहीं ली गई है और आज हमने नगर परिषद कार्यालय से लेकर अंबेडकर चौक तक काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है या तो सरकार समय रहते कर्मचारियों की मांग मानले नहीं तो और बड़े आंदोलन की घोषणा होगी जिसका खामियाजा सरकार और नगर परिषद को भुगतना पड़ेगा और कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और 2 साल से बकाया कर्मचारियों का अरियर वहीं नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के प्रधान शिवम ने डीएमसी झज्जर को चेतावनी देते हुए कहां की अगर बृहस्पतिवार को 3 बजे तक नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों का अरियर नहीं दिया गया तो 3 बजे के बाद डीएमसी झज्जर का शहर के अंबेडकर चौक पर पुतला फूफा जाएगा