अंबाला के गांव बिहटा में कुरुक्षेत्र की महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति सहित 6 लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
कुरुक्षेत्र के गांव अजराना निवासी गोपाल ने बताया कि साल 2010 में उसकी बहन आशा रानी की शादी गांव बिहटा निवासी संजीव कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद ही उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे रजत ने उसके भाई सोनू के पास फोन करके कहा कि आप लोग कुछ लोगों को साथ लेकर गांव बिहटा आ जाओ और तुम्हारी बहन ज्यादा बीमार है।
जब हम गांव में गए तो देखा की उसकी बहन का शव घर के बरामदे मे पड़ा था। जब ससुराल पक्ष से उसकी बहन की मौत का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
मामले की सूचना पुलिस को दी
गोपाल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया था। आज बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
SHO राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर पति संजीव कुमार, रजत कुमार, महिंद्रो देवी, फग्गू राम, गोल्डी, रामपाल पर हत्या और 120-B के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।