हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए पंचायती राज संस्थान के जन प्रतिनिधि सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। आज रेवाड़ी खंड के गोकलपुर गांव में पहुंचे में आयोजित जिला की पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने 25 गांव के सरपंचों की शिकायत सुनी कहा कि जन प्रतिनिधि ग्रामीणों की सांझेदारी के साथ प्राथमिकता के आधार पर गांव में विकास संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजें। पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबलीने कहा कि गांवों के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश सरकार गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। आपको बता दें इसी कड़ी में आज महाभारत कालीन प्राचीन शिव मंदिर में संचालक श्री महंत स्वामी धीरज गिरी महाराज जी के आश्रम में पहुंचे मंत्री देवेंद्र सिंह बबली उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और आज अंतिम श्रावण सोमवार सोमवार है गोकुल पुर गांव का महाभारत कालीन प्राचीन मंदिर में जो सावन माह में पूजा अर्चना करता है उसे ना किसी का डर और भय होता है और साथ ही मंत्री जी ने अपने क्षेत्र और अपने हरियाणा वासियों के लिए आज मंदिर में पूजा अर्चना की उन्होंने कहा कि प्रदेश समर्थ होगा तभी देश समर्थ होगा उन्होंने मंदिर संचालक श्री महंत स्वामी धीरज गिरी से आशीर्वाद लिया और मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही उन्होंने 25 गांवों के सरपंचों की शिकायतें सुनी और जिस पर उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए आपको सुनाते हैं

उन्होंने सभी सरपंचों और जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनके गांवों में विकास के पहिए को रुकने नहीं दिया जाएगा और सरकार द्वारा गांवों का विकास करने में उन्हें भरपूर सहयोग दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र वासियों ने हमेशा विकास व नीतियों पर भरोसा जताया है और इसी भरोसे के अनुरुप गांवों में योग्य उम्मीदवारों को पंच-सरपंच के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि जन – प्रतिनिधि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें और गांवों में विकास की गति को और ज्यादा बढ़ाएं। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के विकास कार्यों में ई-टेंडरिंग सिस्टम बहुत पारदर्शी और अच्छा है। वर्तमान ई-टेंडरिंग प्रणाली लागू होने से विकास कार्यों को करवाने में पूरी पारदर्शिता आएगी और सभी सरपंचों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा कि भारत देश की आत्मा गांवों में बसती है। गांवों का विकास होगा देश का विकास होगा, इसलिए जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतें गांवों का विकास ईमानदारी व सच्ची लगन से करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *