-वल्र्ड पंजाबी सैटलाईट टीवी के माध्यम से लाईव टैलीकास्ट परियोजना को पहनाया अमलीजामा

डॉ. राजेश वधवा

कुरूक्षेत्र। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब पंचकूला से गुरबाणी कीर्तन का सीधा प्रसारण करवा के हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने प्रदेश की सिख संगत को अनमोल तोहफा दिया है। प्रधान का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद सबसे पहले जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने इस अनुबंध पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए थे और आज सोमवार को वल्र्ड पंजाबी सैटलाईट टीवी के माध्यम से (गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब पंकूचला से) गुरबाणी कीर्तन का लाईव टैलीकास्ट शुरु हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने बताया कि एचएसजीएमसी ने प्रदेश की गुरु नानक नामलेवा संगत की गुरबाणी कीर्तन के सीधे प्रसारण की मांग को पूरा किया है। हरियाणा कमेटी इस बारे में काफी दिनों से प्रयास कर रही थी, अब वल्र्ड पंजाबी सैटलाईट टीवी के माध्यम से ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब से गुरबाणी कीर्तन का रोजाना सीधा प्रसारण का सिलसिला शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कमेटी के लिए यह एक उपलबधी है और आने वाले समय में ऐसी कई उपलधियां हासिल करेगी। जत्थेदार असंध ने कहा कि गुरु साहिब की मेहर सदका हरियाणा कमेटी जल्द ही अपनी अलग पहचान बनाएगी और सिख संगत के हित में काम करेगी। भविष्य में कमेटी की कार्यशैली को लेकर पूछे गए प्रश्र के जवाब में एचएसजीएमसी प्रधान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गुरुद्वारा साहिबान की मर्यादा का कायम रखने के साथ-साथ गुरु घर में चल रही सेवाओं को सुचारु रूप से आगे बढ़ाना है। यही नहीं, हरियाणा कमेटी की अधूरी परियोजनाओं को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा। धर्म प्रचार की लहर को ओर भी प्रचंड करते हुए संगत के सहयोग से हरियाणा भर में धार्मिक गतिविधियां बढ़ाते हुए अमृत संचार, धार्मिक प्रश्रोत्तरी मुकाबलें, दस्तार मुकाबलें, धर्म प्रचार के लिए अलग-अलग स्कूलों में कैंप लगाने, धार्मिक समागम करवाएं जाएंगे।

फोटो कैप्शन
फोटो ११ सितंबर-१ : एचएसजीएमसी प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध जानकारी देते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *