डायलसिस रोगियों के लिए एवी फिस्टुला बनाने की सुविधा दी जा रही आदेश में
आदेश : आदेश के अत्याधुनिक बर्न सेंंटर का आग से जले-झुलसे व केमिकल हादसों का शिकार हुए रोगियों को बड़़ा लाभ मिल रहा है। यह जानकारी देते हुए बर्न यूनिट की डा. ए.जयंतिका और डा. विनय ने बताया कि इससे पहले आग से जले झुलसे गंभीर रोगियों को उपचार के लिए चंडीगढ़ व अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता था और उपचार के लिए काफी खर्च करना पड़ता था जिस कारण यह उपचार आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया था। लेकिन आदेश में बर्न यूनिट शुरू होने से इस तरह के रोगियों को अब कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती और बर्र्न का स्पेशल उपचार कम खर्चे पर रोगियों को दिया जा रहा है।  डा. जयंतिका ने कहा कि डायलसिस रोगियों के लिए यह राहत की खबर है एवी फिस्टुला बनाने की सुविधा आदेश दी जा रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बर्न, केमिकल बर्न और फ्लेम रोगियों को बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है। इसके अलावा नाक, आंख, कान और मेल व फिमेल ब्रेस्ट सर्जरी सशक्त ढंग से की जा रही है। उन्होंने कहा कि जले हुए रोगियों या अंग कटने पर प्लास्टिक सर्जरी सामान्य खर्च पर बेहतरीन ढंग से होती है और इस सर्जरी को लेकर रोगी को किसी तरह की झिझक या घबराहट नहीं रखनी चाहिए। डा. जयंतिका ने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी एक ऐसा माध्यम है जिससे रोगियों का जीवन बचाने के उनके जले व कटे अंगों को जोड़ कर उन्हें नया जीवन प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों का तालुआ अलग होता है उसमें छेद होता है लेकिन इसे प्लास्टिक सर्जरी से सशक्त ढंग से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कईं बार बच्चों के पैदा होने पर होंठ जुड़े होते, अंगुलियां जुड़ी होती हैं जिसे प्लास्टिक सर्र्जरी से बिल्कुल ठीक किया जा सकता है। डा. जयंतिका ने कहा कि नसों के कटने, कासमेटिक सर्जरी, हेयर प्लांटेशन आदि प्लास्टिक सर्जरी का ही हिस्सा हैं और यह सभी सुविधाएं आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कम खर्चे पर दी जा रही हैं।
5आदेश01 : आदेश अस्प्ताल में पत्रकारों से बातचीत करते प्लास्टिक सर्जन डा. जयंतिका व डा. विनय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *