अम्बाला, 02 सितम्बर: –
स्वास्थ्य विभाग अम्बाला 0-5 वर्ष के बच्चो और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण द्वारा बिमारियों से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष (11 सितम्बर 2023 से 16 सितम्बर 2023) का होना निश्चित हुआ है। इस अभियान के दौरान टीकाकरण से वंचित सभी बच्चो और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण विशेष रूप से किया जायेगा। इसके अर्तगत स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सरकारी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण का रिकार्ड यू विन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। टीकाकरण का पूरा विवरण एप के माध्यम से देखा जा रहा है। इस पोर्टल के बारे में विभाग के चिकित्सको और अन्य स्टाफ को पूर्ण जानकारी दी जा चुकी है। सघन मिशन इंद्रधनुष व यू विन पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए निदेशक स्वास्थ्य सेवायें, हरियाणा व सिविल सर्जनअम्बाला डा0 कुलदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यू विन पोर्टल से नागरिकों को टीकाकरण विवरण की पूरी जानकारी मिल रही है। यू विन पोर्टल से नागरिकों को भी आसानी होगी क्योकि उनको घर रहते यह जानकारी होगी कि गर्भवती महिला व बच्चे का टीकाकरण पूर्ण हो गया है या उसका टीकाकरण आने वाले समय में कब होगा। उन्होने यह भी बताया कि टीका कब और कौन से सरकारी केंद्र पर लगेगा इसकी जानकारी भी अभिभावक अब घर बैठे ही ले सकेगे। लाभार्थी टीकाकरण पूर्ण होने के बाद ई प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकेंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिला अम्बाला में 455 गर्भवती महिलाओं व 2085 बच्चों का टीकाकरण सघन मिशन इंद्रधनुष सप्ताह (7 अगस्त से 12 अगस्त 2023) मे किया गया। मिशन इंद्रधनुष सप्ताह मे टीकाकरण के उपरांत कोई भी प्रतिकूल घटना दर्ज नही की गई। पूरे जिले में यू विन पोर्टल का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला स्तर पर वार रूम बनाया गया है जो किसी भी समस्या के समाधान के लिए 24 गुणा 7 कार्य करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *