माता बाला सुंदरी मंदिर पर हुई चोरी को लेकर पुजारियों से की समाजसेवी संदीप गर्ग ने बातचीत
लाडवा, 31 अगस्त: लाडवा-रादौर मार्ग पर स्थित प्राचीन माता बाला सुंदरी मंदिर में गत सोमवार रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर की पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और माता के सोने व चांदी के जेवरातों व नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। उसी को लेकर गुरूवार को स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने मंदिर जाकर पुजारियों से हाल चाल जाना व पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई।
मंदिर पुजारी हरिराम, भगतराम, सुरेन्द्र शर्मा आदि ने समाजसेवी संदीप गर्ग को चोरी की घटना बताते हुए कहा कि गत सोमवार रात्रि मंदिर की पीछे से दीवार को तोड़कर चोर मंदिर में आए थे। उन्होंने बताया कि मंदिर के कमरे से लगभग 13 तोले सोने का माता का मुकुट, एक सोने का टीका, एक सोने की नथ के इलावा भारी मात्रा में चांदी के जेवरात माता का बड़ा रानी हार, बड़े कुण्डल, चांदी का छतर, चांदी की ज्योत, चांदी के बड़े झुमके आदि लेकर फरार हो गए हैं। जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बनती है। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज महिलाएं व लोग रात के समय में भी अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं। यह तो मंदिर की बात है, जहां पुजारी व इतने लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब चोर मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे है, यह कलयुग है। उन्होंने कहा कि यह लाडवा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे कुरूक्षेत्र जिले के लिए एक दहशत की बात है कि एक प्राचीन मंदिर में घुसकर चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। लगभग चार दिन होने को हैं आज भी पुलिस के हाथ चोर नहीं लगे हैं, जो कि अपने आपमें एक सवाल है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मौके पर पुजारी व अन्य श्रद्वालु आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *