बाबैन राकेश शर्मा
भाजपा केंद्र राज्य समन्वयक सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ गणेश दत्त ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन पर देश की बहनों को एक तोफहा देने का काम किया है। इस पावन पर्व पर रसोई गैस के दामों में 200 रुपए प्रति सिंलेडर की छूट देने का फैसला लिया है। इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस में 400 रुपए की सब्सिडी देने का भी फैसला लिया गया है।
भाजपा नेता डॉ गणेश दत्त शर्मा गांव घिसरपड़ी में भाजपा नेता सतबीर मंगौली के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की मातृशक्तियों को रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपहार देने का काम किया है। सरकार द्वारा उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस में 400 रुपए की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में 200 रुपए की छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय अत्यंत प्रंशसनीय एवं जन कल्याणाकारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रसोई गैस की कीमत में भारी कटौती का निर्णय लेने तथा अतिरिक्त 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन को मंजूरी की सौगात देने का अनौखा कार्य किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र है। इस समय सरकार ने मंहगाई पर अंकुश लगाने का काम किया है। इस फैसले से बहनों को सीधा फायदा होगा और रसोई के खर्च में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के पहले पीएम है जिन्होंने वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण रखने का काम किया है। इस समय पूरी दुनिया के लोग मंहगाई की मार झेल रहे है। लेकिन भारत में सभी वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण किया हुआ है। इस मौके पर भाजता नेता सतबीर मंगौली, राय सिंह, नैब सिंह, अग्रेज सिंह व अन्य भाजपा के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *