लाडवा विधानसभा के 15 गांव के शहीद परिवारों की मिट्टी लेकर किया नमन, राष्ट्र प्रेम को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश अभियान का जिला में जबरदस्त उत्साह
लाडवा 13 अगस्त मेरी माटी-मेरा देश के संयोजक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि राष्ट्र प्रेम को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश अभियान का जिला कुरुक्षेत्र में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज करीब 15 गावों में मेरी-माटी मेरा देश अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए गए।मेरी माटी-मेरा देश अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की अलख जाग रही है। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत शहीदों को सम्मान देकर नमक करने का काम किया जा रहा है।रविवार को गांव अंटेहड़ी शहीद मनदीप सिंह की पत्नी प्रेरणा देवी द्वारा शहीद स्मारक स्थल से मिट्टी कलश में ली, उन्हे तिरंगा देकर शाल से सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा की सार्थकता के साथ लाडवा में आजादी के अमृत महोत्सव का समापन भव्य रूप से किया जाएगा। इन समापन पलों को यादगार बनाने के लिए देशभर में मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारे लिए तिरंगे का मान सबसे पहले हैं, जिसके लिए अमर शहीदों ने अपना बलिदान किया। क्षेत्र के लोग राष्ट्र की आन-बान और शान को किसी प्रकार की आंच नहीं आने देंगे और जब भी देश को बलिदान की जरूरत होगी तो वो सबसे आगे होंगे। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है, जिन्होंने भारत देश को एक बार फिर से पूरे विश्व में सिरमौर बनाया है।
उन्होंने कहा कि आज भारतवासी अपना सीना गर्व से तान कर चलते हैं और फक्र से कहते हैं हमें भारतवासी है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारे ने देश ने अपनी खोई प्रतिष्ठा को फिर से हासिल किया है। आज पूरा देश शहीदों के सम्मान के लिए खड़ा हुआ है। तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान है और जब यह फहरता है तो हमारे देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का एहसास करवाता है। लाडवा क्षेत्र वीरों की भूमि है। यहां के युवाओं ने राष्ट्रप्रेम में इतिहास रचा है। जब-जब देश पर किसी भी प्रकार की विपत्ति आई है तो यहां के युवाओं अपना सीना तान कर देश की रक्षा की है। हम अमर शहीदों की कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देंगे।
बॉक्स
लाडवा विधानसभा के 15 अमर शहीदों के गांवों की मिट्टी को किया नमन
प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने कहा कि आज 15 अमर शहीदों के गांवों से मिट्टी एकत्रित की गई, जिनमें गांव कौलापुर के शहीद भूर सिंह, शहीद संजीव सिंह, शहीद रणधीर सिंह, गांव बिहोली के शहीद प्रीतम सिंह, गांव मसाना के शहीद जेवी कालड़ा, गांव अंटेड़ी के शहीद मनदीप सिंह, गांव जिरबड़ी के शहीद कृष्ण कुमार, गांव किशनपुरा के शहीद रणजीत सिंह, गांव कनीपला के शहीद सेवा सिंह, गांव मथाना के शहीद बलवंत सिंह, गांव गोबिंद गढ़ के शहीद देशराज, गांव ध्यांगला के शहीद रामकिशन, गांव सौंटी के शहीद जय नारायण, गांव निवारसी के शहीद जगतार सिंह व गावं लौहारा के शहीद पूर्ण सिंह के गांव शामिल है।