जयराम कन्या महाविद्यालय में बैलेंस योर लाइफ प्रोग्राम
कुरुक्षेत्र, 15 नवम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में गणित एवं गृह-विज्ञान विभाग द्वारा 30 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया। जिसका विषय बैलेंस योर लाइफ प्रोग्राम है। मंगलवार कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने शुभारंभ करते हुए मनोविज्ञान विषय पर अपने विचार छात्राओं के साथ सांझा किए। जिसमें उन्होंने कहा कि हर दिन कोई एक सकारात्मक बात ढूंढे और उसे लिख लें। तीन ऐसी समस्याओं को ढूंढे जहां सुधार करना हो। जब भी कभी आप बिना वजह दुखी महसूस करें तो जबरदस्ती स्माइल करें। इससे आपके ब्रेन को लगता है कि आप खुश है और वह सारे नकारात्मक इमोशंस को सकारात्मक में परिवर्तित कर देता है। प्राचार्या ने कहा कि आज के काम को कल पर ना टालें। समय से काम पूरा करने पर हमें अन्य उन सब कार्यों के लिए टाइम मिल जाता है। जो हमें सुकून देता है। इसके बाद प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने दोनों विभागाध्यक्षों की सराहना की और कहा छात्राओं के लिए इस तरह के कोर्स को नितांत आवश्यक हैं।