कुरुक्षेत्र, 05 अगस्त। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले चल रहा लिपिक वर्ग का धरना आज बत्तीसवें दिन भी जारी रहा। एसोसिएशन के सदस्य विजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में धरने की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि आज उनके धरने का बत्तीसवां दिन है। उन्होंने बताया कि राज्यकार्यकारिणी के आदेशानुसार पूरे हरियाणा के 22 के 22 जिलों में लिपिक वर्ग अपने धरना स्थल पर काले कपड़े डाल कर काला दिवस मना रहे हैं। इससे लिपिक वर्ग अपनी एक मात्र मांग 35400 के प्रति सरकार की तरफ से हो रही अनदेखी पर रोष प्रकट कर रहा है। एसोसिएशन के जिला सचिव नरेंद्र ने बताया कि इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र लघुसचिवालय में लिपिक वर्ग के चल रहे धरने में भी धरनारत कर्मचारी काले कपड़े डाल कर आए। एसोसिएशन की वरिष्ठ साथी प्रवीन ने बताया कि लिपिक वर्ग में अपनी मांग को लेकर सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी से लिपिक वर्ग में बहुत ज्यादा रोष है। उन्होंने बताया कि धरनारत लिपिक वर्ग के कर्मचारियों ने काले कपड़े डाल कर सारा दिन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसोसिएशन के वरिष्ठ साथी ऋषिपाल ने बताया कि आज लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान रविन्द्र पवार अपने साथियो के साथ लिपिक वर्ग के धरने को समर्थन देने पहुंचे। धरनारत लिपिक वर्ग के कर्मचारियों में से महावीर, सुरेश चंद, पीतांबर शर्मा,गुलाब सिंह, रजनीश कुमार भूख हड़ताल पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *