सात माह में जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया बरामद।
कुरुक्षेत्र पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कारवाई करते हुए वर्ष 2023 के प्रथम सात माह के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने मे कामयाब रही है । जिला पुलिस ने 7 माह में विभिन्न अपराधो में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस टीम ने सात माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 143 मुकदमें दर्ज कर 224 आरोपियों को लाखों रूपए के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा गया। आरोपियों से 49 किलो 774 ग्राम अफीम, 42 किलो 561 ग्राम गांजा, 10 क्विंटल 78 किलो 530 ग्राम चूरापोस्त, 02 किलो 138 ग्राम चरस, 324 ग्राम 176 मिलीग्राम स्मैक, 427 ग्राम 779 मिलीग्राम हैरोइन बरामद की गई। इसी अवधि के दौरान आबकारी अधनियम के तहत अवैध शराब तस्करी के 387 मुकदमें दर्ज कर 405 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लाखों रूपए की 3017 बोतल ठेका देसी शराब, 831 बोतल अंग्रेजी शराब, 96 बोतल अवैध शराब, 07 बोतल बीयर व 335 लीटर लाहन तथा 01 चलती भट्ठी बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया का प्रयास केवल अपराधों पर अंकुश लगाना ही नहीं बल्कि समाज की मानसिक प्रवृति में बदलाव कर अपराधों को जड़ से मिटाना है। जैसा कि पुलिस का स्लोगन है सेवा, सुरक्षा और सहयोग उसी पर कार्य करते हुए महिलाओं और कमजोर वर्ग को उनके अधिकारों कानून के बारे में जागरूक किया जाकर अपराधों में कमी लाई जा रही है। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। कुरुक्षेत्र पुलिस का हरसंभव प्रयास है कि पीड़ित को बिना किसी भेदभाव व बिना देरी किये उचित न्याय दिलाया जाये। निष्पक्ष व प्रभावी जांच कर असल आरोपी को गिरफ्तार करके सख्त सजा दिलाई जाये।
माह जुलाई 2023 में नशीले पदार्थों के धन्धे में संलिप्त 66 अपरादीयों को किया काबू –
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीले पदार्थों के धन्धें में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसते हुए माह जुलाई 2023 में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत 19 मामले दर्ज करके 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 किलो 800 ग्राम अफीम, 18 ग्राम स्मैक, 44 किलोग्राम चूरापोस्त, 500 ग्राम गांजा पत्ती, 120 ग्राम चरस, 61 ग्राम 25 मिलीग्राम हैरोईन तथा 3736 नशीली गोलियां व 7 शीशी सीरप, इसके साथ-साथ आबकारी अधिनियम के तहत 30 मामले दर्ज करके 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 285 बोतल देसी शराब, 476 बोतल बोतल अंग्रेजी शराब व 10 बोतल नाजायज शराब बरामद करने में सफलता हासिल की।