– यूजी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर व पीजी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर समेत वार्षिक परीक्षाओं के यूएमसी केस शामिल
– शेष विद्यार्थियों का डाटा सुनवाई हेतु वेबसाइट पर हुआ ऑनलाईन
– संबंधित विद्यार्थियों का यूएमसी निर्णय रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजा गया
कुरुक्षेत्र, 3 अगस्त। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शेष यूजी/पीजी कोर्सिज के यूएमसी विद्यार्थियों का डाटा बुधवार को परीक्षा शाखा द्वारा ऑनलाईन अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा शाखा द्वारा मई से जुलाई में आयोजित परीक्षाओं में नकल से संबंधित मामलों की सुनवाई 7 अगस्त से शुरू होंगी जोकि सितम्बर माह तक चलेंगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुवि परीक्षाएं नकल रहित आयोजित की गई व परीक्षा शाखा द्वारा ऑटोमेशन की दिशा में एक कदम और बढ़ाया गया। यूएमसी सेक्शन, संचालन शाखा द्वारा ऑनलाईन प्रक्रिया के अगले चरण में यूजी, पीजी सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जिसके तहत विद्यार्थी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी सुनवाई हेतु पूरी जानकारी चैक कर पाएंगे।
उन्होंने बताया कि 18 मई से शुरू हुई इन परीक्षाओं के प्रथम चरण में 613 यूएमसी केसों की सुनवाई की गई और इन केसों की सुनवाई के लिए गठित यूएमसी कमेटियों की मीटिंग में इन केसों का निपटारा किया गया। अब तक बी.एस.सी. छठा सेमेस्टर, बीए मास कम्युनिकेशन छठा सेमेस्टर, बी.फार्मेसी छठा सेमेस्टर, बीबीए छठा सेमेस्टर, बीसीए छठा सेमेस्टर, बीएफए छठा सेमेस्टर, बीएचएम सीटी छठा सेमेस्टर, बीटीएम छठा सेमेस्टर कोर्सिज में शामिल यूएमसी केसों का निर्णय संबंधित विद्यार्थी की रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा शाखाओं को संबंधित केसों की अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया जा रहा है। डॉ. सिंह ने बताया कि इन कोर्सेज के विद्यार्थी जिनकी यूएमसी कमेटी में सुनवाई हो चुकी है, वे अपना यूएमसी निर्णय अपनी ईमेल के जरिए चैक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्नातक स्नातक/स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी) द्वितीय व चतुर्थ समैस्टर व इंजीनियरिंग समैस्टर व यूजी-पीजी प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थी जोकि नकल या अनुचित साधनां के प्रयोग से संबंधित मामलों में शामिल पाए गए, उन विद्यार्थियों के केसों की सुनवाई हेतु पूरा विवरण वैबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इन मामलों की सुनवाई 7 अगस्त से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि उक्त कोर्सेज में जिन विद्यार्थियों का यूएमसी केस बना है, वे विश्वविद्यालय की वैबसाइट दमूणनाण्ंबण्पद पर जाकर मगंउपदंजपवदे में यूएमसी केसिज़ पर क्लिक करके अपनी यूएमसी सुनवाई के लिए होने वाली निर्धारित तिथि व समय चैक कर सकेंगे। इन परीक्षार्थियों को सहायक कुलसचिव (संचालन शाखा) के कार्यालय में पहुंचना होगा। डॉ. सिंह ने बताया कि यूएमसी केस निर्णय ऑनलाईन भेजने से परीक्षार्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है जबकि इससे पूर्व यह निर्णय सभी संबंधित विद्यार्थियों को पत्र द्वारा प्रेषित किया जाता था।
बॉक्स
दीक्षांत समारोह को लेकर 11 अगस्त की परीक्षाएं स्थगित
कुवि की परीक्षाएं 24 अगस्त को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संचालित होंगी
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 11 अगस्त को संचालित की जा रही स्नातक-स्नातकोत्तर समेत वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को परीक्षा शाखा द्वारा सभी केन्द्र अधीक्षकों को स्थगित करने की अधिसूचना जारी की गई
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा मई 2022 के अवार्ड्स डिग्री वितरण के लिए इस वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसको मद्देनजर रखते हुए 11 अगस्त की सभी यूजी-पीजी सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त सभी परीक्षाएं अब 24 अगस्त को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संचालित की जाएंगी। इस बारे सभी विभागाध्यक्षों, सम्बंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को ई-मेल के माध्यम से निर्देश दिया गया है व छात्रों की सुविधा हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।