*चंडीगढ़, 28 जुलाई।* जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. अजित सिंह, प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रणधीर चीका व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद बुद्धिजीवी सेल में 10 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी ने बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में डॉ. प्रीत सिंह, सहदेव यादव और निर्मल लाठर को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। जोगिंद्र हुड्डा को प्रदेश प्रधान महासचिव, ओपी लाठर को प्रदेश संगठन सचिव, डॉ. मनजिंदर ढिल्लों को प्रदेश प्रवक्ता, रूद्र गुर्जर को प्रदेश प्रचार सचिव, धर्मपाल देशवाल व मनजीत खासा को प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर तथा रणधीर बल्हारा को प्रदेश कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनके अलावा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में अंबाला जिले में डॉ रविंद्र सहगल, भिवानी में प्रो. करण सिंह, दादरी में राम कुमार, फतेहाबाद में कैप्टन जगजीत सिंह, फरीदाबाद में सतीश कुमार फौगाट, गुरुग्राम में इंद्र सिंह गोदारा, हिसार में सुभाष बेरवाल, झज्जर में खजान सिंह, जींद में यादवेंद्र खर्ब, कैथल में डॉ बीरबल दास, कुरुक्षेत्र में डॉ. ज्ञान चंद चहल और करनाल में एडवोकेट जयपाल दूहन को जिला संयोजक बनाया है। इसी तरह महेंद्रगढ़ जिले में मास्टर हरचंद, नूंह में डॉ. हामिद, पलवल में राहुल तेवतिया, पंचकुला में केसी भारद्वाज, पानीपत में अजमेर सिंह गाल्यान, रेवाड़ी में प्रो. रणबीर बालावास, रोहतक में डॉ. राजपाल देशवाल, सिरसा में यज्ञदत्त वर्मा, सोनीपत में रमेश गुप्ता और यमुनानगर में जरनैल सिंह पंजेटा बुद्धिजीवी सेल में जिला संयोजक होंगे।