कुरुक्षेत्र, 26 जुलाई। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर चल रहा धरना आज बाइसवें दिन भी जारी रहा। एसोसिएशन जिला सचिव नरेंद्र ने बताया कि राज्यकार्यकरिणी के आदेशानुसार धरने स्थल पर कारगिल युद्ध के शहीदों को याद किया गया और उनकी शहादत को नमन करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिला संयोजक जगदीप ने बताया 24 जुलाई को पलवल जिले के लिपिक नरेश तेवतिया की धरने से घर लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। आज पूरे हरियाणा में 22 के 22 जिलो में धरने वाले स्थान पर उन्हें श्रद्धाजलि दी गई। राज्यकार्यकरिणी के सदस्य प्रवेश ने बताया कि आज सरकार और एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के बीच चंडीगढ़ सचिवालय में तीसरे दौर की वार्ता हुई जिसमे कोई नतीजा नही निकला। उन्होंने बताया कि सरकार ने अगली बैठक के लिए 5 से 7 दिन का समय दिया है।