आरोपी हैंड कास्टेबल जिस थाने में था तैनात उसी थाने में लगी हथकड़ी
————————-
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने दोषी हैंड कास्टेबल को किया डिस्मिस
बाबैन, राकेश शर्मा
————————-
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने दोषी हैंड कास्टेबल को किया डिस्मिस
बाबैन, राकेश शर्मा
बाबैन थाने में रक्षक ही भक्षक बन गया वर्दी पर ऐसा बदनुमा दाग लगा कि पुलिस महकमा भी शर्मसार हो गया। जी हां बाबैन थाने में कार्यरत्त हैंड कास्टेबल श्यामलाल के द्वारा एक नाबालिक से रेप करने की सनसनी खेज घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बाबैन थाने में तैनात हैंड कास्टेबल श्यामलाल ने एक नाबालिक के साथ बाबैन थाने में ही बने महिला मित्र कक्ष में उसकी इज्जत को तार-तार कर डाली। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लडकी अपने परिवारजनों से बिना बताए अपनी मामी के साथ दो महीने पहले देवरिया बिहार चली गई थी। पीड़ित लड़की के परिवारजनों ने की गुमशुदा की शिकायत दो माह पहले बाबैन थाने में दर्ज करवाई थी। जिसमें बाबैन पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। लड़की दो माह बाद अपनी मामी के साथ वापिस अपने घर आ गई थी। थाना बाबैन में गुमशुदा के दर्ज मामले को लेकर पीड़ित लड़की व परिजनों को बाबैन थाने में बुलाया गया था। बाबैन थाने तैनात एएसआई राजीव कुमार के पास गुमशुदा केस था। लेकिन वही बाबैन थाना में तैनात पुलिस हैंड कास्टेबल श्यामलाल के द्वारा गुमशुदा मामले को निपटाने के लिए लड़की व उसके परिजनों को सलाह दी मैं इस मामले का निपटवा दूंगा और पीड़ित लड़की के परिजनों को स्टांप विक्रेता के पास स्टांप बनवाने के लिए भेज दिया। बता दें पीड़ित लड़की के परिजन स्टांप बनवाने के लिए थाने से बाहर गए तो हैंड कास्टेबल श्यामलाल पीड़ित लड़की व उसकी नानी को बाबैन थाने में ही बने महिला मित्र कक्ष में लेकर चला गया और हैंड कास्टेबल श्यामलाल के द्वारा पीड़ित लड़की की नानी कमरे से बाहर प्रतिक्षा करने के लिए कहा और हैंड कास्टेबल श्यामलाल पीड़ित लड़की को अलग कमरे में लेकर चला गया और उस लड़की की इज्जत का तार-तार कर दिया गया। पीड़ित लड़की के परिजनों ने बताया कि हैंड कास्टेबल श्यामलाल के द्वारा लड़की को धमकाया गया की आप इस बारे में अपने परिजनों को कुछ नही बताना नही तो जो केस आपके द्वारा बाबैन थाने में है वह आपके खिलाफ हो जाएगा। लेकिन पीड़ित लड़की के द्वारा अपने घर आकर आपबीती अपने परिजनों को बताई हैंड कास्टेबल श्यामलाल के द्वारा में साथ बंद कमरे में अपनी गंदी हवस का शिकार बनाया है। इस मामले की सूचना मिलते ही शाहबाद के डीएसपी रणधीर सिंह ने व अन्य पुलिस अधिकारीयों के द्वारा बाबैन थाने में पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं टीम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर नमूने एकत्रित किए गए। इस मौके पर बाबैन थाना प्रभारी एडीशनल एसपी शुभम कुमार व उसकी टीम के द्वारा के इस मामले को लेकर गहनता से जांच की।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लडकी अपने परिवारजनों से बिना बताए अपनी मामी के साथ दो महीने पहले देवरिया बिहार चली गई थी। पीड़ित लड़की के परिवारजनों ने की गुमशुदा की शिकायत दो माह पहले बाबैन थाने में दर्ज करवाई थी। जिसमें बाबैन पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। लड़की दो माह बाद अपनी मामी के साथ वापिस अपने घर आ गई थी। थाना बाबैन में गुमशुदा के दर्ज मामले को लेकर पीड़ित लड़की व परिजनों को बाबैन थाने में बुलाया गया था। बाबैन थाने तैनात एएसआई राजीव कुमार के पास गुमशुदा केस था। लेकिन वही बाबैन थाना में तैनात पुलिस हैंड कास्टेबल श्यामलाल के द्वारा गुमशुदा मामले को निपटाने के लिए लड़की व उसके परिजनों को सलाह दी मैं इस मामले का निपटवा दूंगा और पीड़ित लड़की के परिजनों को स्टांप विक्रेता के पास स्टांप बनवाने के लिए भेज दिया। बता दें पीड़ित लड़की के परिजन स्टांप बनवाने के लिए थाने से बाहर गए तो हैंड कास्टेबल श्यामलाल पीड़ित लड़की व उसकी नानी को बाबैन थाने में ही बने महिला मित्र कक्ष में लेकर चला गया और हैंड कास्टेबल श्यामलाल के द्वारा पीड़ित लड़की की नानी कमरे से बाहर प्रतिक्षा करने के लिए कहा और हैंड कास्टेबल श्यामलाल पीड़ित लड़की को अलग कमरे में लेकर चला गया और उस लड़की की इज्जत का तार-तार कर दिया गया। पीड़ित लड़की के परिजनों ने बताया कि हैंड कास्टेबल श्यामलाल के द्वारा लड़की को धमकाया गया की आप इस बारे में अपने परिजनों को कुछ नही बताना नही तो जो केस आपके द्वारा बाबैन थाने में है वह आपके खिलाफ हो जाएगा। लेकिन पीड़ित लड़की के द्वारा अपने घर आकर आपबीती अपने परिजनों को बताई हैंड कास्टेबल श्यामलाल के द्वारा में साथ बंद कमरे में अपनी गंदी हवस का शिकार बनाया है। इस मामले की सूचना मिलते ही शाहबाद के डीएसपी रणधीर सिंह ने व अन्य पुलिस अधिकारीयों के द्वारा बाबैन थाने में पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं टीम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर नमूने एकत्रित किए गए। इस मौके पर बाबैन थाना प्रभारी एडीशनल एसपी शुभम कुमार व उसकी टीम के द्वारा के इस मामले को लेकर गहनता से जांच की।
बॉक्स
क्या कहते है कुरूक्षेत्र पुलिस अधीक्षक ?
क्या कहते है कुरूक्षेत्र पुलिस अधीक्षक ?
जब इस मामले के बारे में बाबैन थाने में पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरोपी हैंड कास्टेबल श्यामलाल के खिलाफ मामला दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी श्यामलाल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी दोषी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी श्याम लाल को तुरंत प्रभाव से डिसमिस किया गया जा चुका है।
बाक्स 1
आरोपी हैंड कास्टेबल श्यामलाल बाबैन थाने में लगभग पांच माह पहले लाडवा थाना से स्थांतरण होने के बाद बाबैन थाने में तैनात हुआ था।
बाक्स 1
आरोपी हैंड कास्टेबल श्यामलाल बाबैन थाने में लगभग पांच माह पहले लाडवा थाना से स्थांतरण होने के बाद बाबैन थाने में तैनात हुआ था।
बाक्स 2
आरोपी हैंड कास्टेबल श्यामलाल जिस थाने में लोगों को हथकड़ी लगाने का काम करता था आज उसी थाने में उसके साथियों के द्वारा आरोपी हैंड कास्टेबल श्यामलाल को हथकड़ी लगाने का काम किया।