शाहबाद 66 केवी पावर स्टेशन में बरसाती पानी को निकालने के लिए लगाए 14 पंपों सहित 8 जरनेटर, प्रशासन व बिजली विभाग द्वारा मंगलवार तक बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के किए जा रहे है प्रयास, आमजन भी प्रशासन का करें सहयोग
कुरुक्षेत्र 17 जुलाई उपमंडल अधिकारी नागरिक पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि शाहबाद क्षेत्र में बरसात का पानी काफी मात्रा में भर गया था, जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ शाहबाद के 66 केवी बिजली हाउस में काफी मात्रा में बरसात का पानी भरने के कारण बिजली को सुचारु रुप से चलाने में दिक्कत आ रही है। अहम पहलू यह है कि प्रशासन व बिजली विभाग क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नियमित रूप से कार्य कर रहा है।
एसडीएम पुलकिल मल्होत्रा ने बातचीत करते हुए कहा कि बरसात के पानी के कारण शाहबाद 66 केवी पावर हाउस स्टेशन में काफी फीट तक पानी भर गया था, जिसके कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई। अब इस व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। पावर हाउस से पानी की निकासी के लिए प्रबंध किए गए है। बरसाती पानी को निकालने के लिए 14 पंपों सहित 8 जरनेटर की व्यवस्था की गई है और इनके माध्यम से लगातार बरसाती पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन आमजन की समस्या को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और बिजली की सुचारु रुप से व्यवस्था करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
शाहबाद क्षेत्र की बिजली को अन्य लाईन से जोडक़र बिजली की सप्लाई की जा रही है। बिजली विभाग मंगलवार तक आमजन तक बिजली की सुचारु व्यवस्था को शुरू करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जा रही है कि जरुरत होने पर बिजली का कम से कम प्रयोग करके बिजली व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने में प्रशासन का सहयोग करे।