कुरुक्षेत्र 7 जुलाई नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा सभी यूएलबी को प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को दुरुस्त करने बारे निर्देश दिए गए है। इन निर्देशों की पालना में नगर परिषद थानेसर की गृहकर शाखा में प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए विभाग कर्मचारियों की वार्ड वाईज डयूटी लगाई गई है।
नप कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र नरवाल ने कहा कि इन आदेशों के तहत नगर परिषद थानेसर कार्यालय में 8 व 9 जुलाई को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद के कमरा नंबर 25 में हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा, जिसमें प्रॉपर्टी आईडी पर ऑब्जेक्शन लगाने का काम किया जाएगा। इसी प्रकार कमरा नंबर 24 में भी प्रॉपर्टी आईडी पर ऑब्जेक्शन लगाने, कमरा नंबर 7, 13, 13ए व 15 में प्रॉपर्टी आईडी पर ऑब्जेक्शन हटवाने का काम किया जाएगा। इन शिविरों के लिए नप के कर्मचारी कपिल कुमार, अभिषेक राणा, राजन छाबड़ा, रोबिन अरोड़ा, प्रवीण कुमार, अंकित कुमार, सुरेंद्र गौड, राजेश कुमार, प्रियंक बजाज, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, रवि खरबंदा, राकेश धनखड़, सुभाष चंद्र की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी कैंप के दौरान प्राप्त होने वाली आपत्तियां का संबंधित टेक्स लिपिक साथ निपटान करवाना सुनिश्चित करेंगे। ओवर ऑल इंचार्ज सुभाष चंद्र प्रतिदिन सभी कर्मचारियों की 9 बजे तक हाजिरी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी नप कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।