विधायक सुभाष सुधा ने स्वामित्व योजना के तहत दुकानदारों को वितरित की रजिस्ट्रियां, विकास कार्यों की निर्माण सामग्री में कमी पाई तो ठेकेदार के खिलाफ भी होगी कार्रवाई, विकास पर पूरा फोकस रखे अधिकारी, डी-प्लान का एक-एक पैसा योजनाओं पर खर्च करे अधिकारी, विधायक सुभाष सुधा ने अधिकारियों और ठेकेदारों की संयुक्त बैठक में दिए सख्त आदेश
कुरुक्षेत्र 6 जुलाई
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में छोटी और बड़ी योजनाओं परियोजनाओं पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है। इन योजनाओं के विकास कार्यों में अगर किसी भी स्तर पर रत्ती भर भी खामी पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इतना ही नहीं डी-प्लान के साथ-साथ अन्य स्कीमों का एक-एक पैसा निर्धारित समय अवधि से पहले विकास कार्यों पर खर्च किया जाए ताकि विकास कार्यों का कोई भी पैसा वापिस ना जाए। इस शहर के विकास कार्यों और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर अधिकारियों को पूरा फोकस रखना होगा। अगर ठेकेदार या एजेंसी निर्माण सामग्री निर्धारित मानदंडों के अनुसार उपयोग में नहीं लाते तो उन एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने की भी तुरंत कार्रवाई की जाए।
विधायक सुभाष सुधा वीरवार को देर सायं नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों की एक संयुक्त बैठक में शहर के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने स्वामित्व योजना के तहत दुकानदारों को उनका मालिकाना हक देने के लिए दुकानदार रवि आहुजा, मदन मोहन, अविनाश, आशा रानी, दुर्गेश, हरिओम, राजेन्द्र, दुर्गा आदि को रजिस्ट्रीयां वितरित की और नगरपरिषद के अधिकारियों से शहर में सडक़ों के निर्माण कार्य, सफाई व्यवस्था, पानी की निकासी, सडक़ों की मुरम्मत, पीने के पानी, बिजली व्यवस्था, डोर टूूॅ डोर कचरा कलैक्शन, एनडीसी जारी करने, प्रॉपर्टी आईडी की समस्याओं को दूर करने जैसे कार्यों को लेकर फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। विधायक ने फीडबैक लेने के बाद अधिकारियों और ठेकेदारों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्यो में रत्ती भी कोताही ना बरती जाए और ठेकेदार सडक़ों नालियों की उच्च स्तरीय निर्माण सामग्री का प्रयोग करे। इस शहर में जिस-जिस क्षेत्र में विकास कार्य चल रहे है उस-उस क्षेत्र के लोगों से सम्बन्धित ठेकेदार और सम्बन्धित एजेंसियों से कार्य ठीक होने का प्रमाण पत्र लेना होगा। इस प्रमाण पत्र को देखने के बाद ही नगरपरिषद के अधिकारी ठेकेदार को भुगतान करेंगे।
विधायक ने कहा कि अगर किसी अधिकारी ने लोगों के प्रमाण पत्र के बिना ठेकेदार को भुगतान जारी कर दिया तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बारिशों के सीजन में नगरपरिषद के अधिकारी और कर्मचारी बरसाती पानी की निकासी पर पूरा फोकस रखेंगे। इस शहर के लगभग बरसाती पानी से प्रभावित सभी क्षेत्रों की सूची नगरपरिषद के पास उपलब्ध है। इन सभी क्षेत्रों पर नप अधिकारी पैनी निगाहें रखेंगे ताकि किसी भी क्षेत्र में बरसाती पानी खड़ा ना रहे। उन्होंने कहा कि अमरूत योजना के तहत बनाएं गए नाले की पानी की निकासी करने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र में बिजली विभाग की तरफ से ट्रांस्फार्मर लगाकर कनैक्शन जारी कर दिए गए है, इससे अब पानी की निकासी करवाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ ही नप अधिकारी और कर्मचारी शहर की स्वच्छता पर भी पूरा फोकस रखेंगे और नियमित रूप से शहर की सफाई की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे। इन तमाम पहलुओं पर बरसातों के सीजन में विशेष ध्यान देने की जरूरत है,अगर अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य करेगा तो उसे किसी भी स्तर पर दिक्कत और परेशानी नहीं आएगी। इस मौके पर नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र, एक्सईएन सुरेन्द्र सिंह, एमई संदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।