ग्रामीण को दो दिनों तक जिला प्रशासनिक कार्यवाही के लिए दिया समय
बाबैन, 24 जून राकेश शर्मा
गांव कन्दौली में गांव के ही रोड पर शराब का ठेका रखे जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने ठेके पर पहुंचकर बवाल काटा और महिलाओं ने ठेका रखे जाने पर भारी रोष जताया। ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शराब के ठेकेदारों ने लाडवा-शाहाबाद रोड से गांव कन्दौली में जाने वाले मेन रोड पर शराब का ठेका रख दिया है जिससे कन्दौली, भूखडी, कालीरोनों, रामनगर, गुढा आदि गांवों के राहगीरों व खास पढने वाली युवतियों व छात्राओं के लिए समस्या खडी हो गई है क्योंकि यह ठेका बिल्कुल रोड के ऊपर रखा गया है ठेका होने से वहां पर हर समय शराबियों का जमवाडा लगा रहेगा। ग्रामीण महिला चन्द्रवती, गीता देवी, बिमला देवी, लाज्जो देवी, नीलम रानी, गुरमेलो, दारी देवी, मेमवती व पुरुष प्रवीन कुमार, सुखविन्द्रपाल, गुरिंदर सिंह, जगमाल सिंह, लेखराज, बलजीत सिंह, रामरतन, हरी राम, नरेश कुमार, सुखबीर सिंह आदि का कहना है कि उनके गांव में नशेड़ियों की संख्या दर्जनभर है जोकि सभी दिहाड़ी मजदूरी वाले परिवारों से ही है और वे दारू पीने के लिए बाबैन जाते थे लेकिन अब गांव में ही ठेका खुलने से वे दिन-रात शराब के नशे में ही रहेंगे और मजदूरी छोड़कर ठेके पर ही लेटे रहेंगे जिस कारण से ग्रामीण महिलाओं को उनकी मारपीट का सामना भी करना पड़ेगा जबकि दो दिनों से बिक रही शराब से नशेड़ियों ने घर का अनाज, पंखे व लोहे के सामान बेचकर दारू पीना शुरू कर दिया है जिससे गरीब महिलाओं व छोटे बच्चों के लिए मुश्किल खडी हो गई है। सरपंच गुरमीत सिंह ने बताया कि उसने ठेका रखने के लिए कोई पंचायती प्रस्ताव पास नहीं किया है बल्कि ठेका उठवाने के लिए प्रस्ताव डाला हुआ है ओर वे अपने ग्रामीणों के साथ हैं।
बॉक्स:
वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों जगमाल इन्सां, लेखराज इन्सां, ऋषिपाल इन्सां, काका इन्सां, सुरमुख सिंह, बाबूराम इन्सां, हुक्म चन्द इन्सां आदि का कहना है कि गांव कन्दौली के बस स्टॉप पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा घर बना हुआ है जहां पर हर रविवार को दूर-दराज से साध संगत आकर सत्संग करती है और रोजाना सेवा का कार्य भी चलता है और यह ठेका नामचर्चा घर से लगभग महज 200 मीटर की दूरी पर ही रखा गया है जिससे उनकी भावनाएं आहत हो रही है और गांव कन्दौली, भूखडी, कालीरोनो, रामनगर व गुढा आदि से सैकडों महिलाएं व बच्चे सत्संग में आते हैं और पास में ठेका होने से उन्हे अधिक परेशानी होगी। इसलिए इस ठेके को यहां से हटाया जाए।
बॉक्स :
ठेके पर ग्रामीण महिलाओं को हंगामा होते ही वहां पर अंडर ट्रेनिंग एसपी शुभम सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे ओर उन्होंने आपस में हंगामा कर रहे ग्रामीणों व ठेकेदारों को समझाया और लेकिन दोनों ही पक्ष हंगामा करते रहे और आपस में बहस बाजी होती रही, काफी समय के बाद अधिकारी ने ग्रामीणों की बात मानी और दो दिनों तक ठेके पर शराब बिक्री पर रोक लगाई और ग्रामीणों को जिला प्रशासनिक अधिकारी उपायुक्त व एसपी महोदय के पास जाकर समस्या के समाधान के लिए चेताया जिससे महिलाएं व ग्रामीण अपने घरों को चले गए।
वहीं शराब के ठेकेदारों ने कहा कि उनके पास ठेका रखने के पूरे कागजात हैं और ठेका एक्साइज विभाग के नियमानुसार रखा गया है और वे गारंटी देते है कि किसी भी बहू-बेटी व ग्रामीणों के साथ गलत नहीं होगा और भविष्य में ठेके पर हंगामा व लडाई-झगडा नहीं होने देंगे।
24 बाबैन 01
ठेके का विरोधी कर रही ग्रामीण महिलाओं व लोगों को समझाते अंडर ट्रेनिंग एसपी शुभम सिंह।
बॉक्स:
वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों जगमाल इन्सां, लेखराज इन्सां, ऋषिपाल इन्सां, काका इन्सां, सुरमुख सिंह, बाबूराम इन्सां, हुक्म चन्द इन्सां आदि का कहना है कि गांव कन्दौली के बस स्टॉप पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा घर बना हुआ है जहां पर हर रविवार को दूर-दराज से साध संगत आकर सत्संग करती है और रोजाना सेवा का कार्य भी चलता है और यह ठेका नामचर्चा घर से लगभग महज 200 मीटर की दूरी पर ही रखा गया है जिससे उनकी भावनाएं आहत हो रही है और गांव कन्दौली, भूखडी, कालीरोनो, रामनगर व गुढा आदि से सैकडों महिलाएं व बच्चे सत्संग में आते हैं और पास में ठेका होने से उन्हे अधिक परेशानी होगी। इसलिए इस ठेके को यहां से हटाया जाए।
बॉक्स :
ठेके पर ग्रामीण महिलाओं को हंगामा होते ही वहां पर अंडर ट्रेनिंग एसपी शुभम सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे ओर उन्होंने आपस में हंगामा कर रहे ग्रामीणों व ठेकेदारों को समझाया और लेकिन दोनों ही पक्ष हंगामा करते रहे और आपस में बहस बाजी होती रही, काफी समय के बाद अधिकारी ने ग्रामीणों की बात मानी और दो दिनों तक ठेके पर शराब बिक्री पर रोक लगाई और ग्रामीणों को जिला प्रशासनिक अधिकारी उपायुक्त व एसपी महोदय के पास जाकर समस्या के समाधान के लिए चेताया जिससे महिलाएं व ग्रामीण अपने घरों को चले गए।
वहीं शराब के ठेकेदारों ने कहा कि उनके पास ठेका रखने के पूरे कागजात हैं और ठेका एक्साइज विभाग के नियमानुसार रखा गया है और वे गारंटी देते है कि किसी भी बहू-बेटी व ग्रामीणों के साथ गलत नहीं होगा और भविष्य में ठेके पर हंगामा व लडाई-झगडा नहीं होने देंगे।
24 बाबैन 01
ठेके का विरोधी कर रही ग्रामीण महिलाओं व लोगों को समझाते अंडर ट्रेनिंग एसपी शुभम सिंह।