नप थानेसर की मतदाता सूचियों के दावे व आपत्तियां के निवारण के लिए लगाई ड्यूटियां, 14 नवंबर तक दावे व आपत्तियों का निवारण रिवाईजिंग अथॉरिटी के समक्ष करनी होंगी प्रस्तुत
कुरुक्षेत्र 10 नवंबर रिलीजिंग अथॉरिटी नगर परिषद थानेसर कम उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर सुरेंद्र पाल ने भवन निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि वे संबंधित बीएलओ व सुपरवाईजर के साथ वार्डबंदी नक्शा अनुसार मौका निरीक्षण करके दावे व आपत्तियां पर रिपोर्ट करवाना सुनिश्चित करेंगे। इन निर्देशों की पालना में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। मतदाता अपनी मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट का अवलोकन एनआईसी की साईट से भी कर सकते है।
एसडीएम सुरेंद्र पाल ने बातचीत करते हुए कहा कि थानेसर नगर परिषद की मतदाता सूचियों को लेकर 9 नवंबर को निर्धारित समय अवधि तक 20 वार्डों से लगभग 4185 दावे व आपत्तियां स्वीकार किए गए हैं। इन मतदाता सूचियों पर प्राप्त दावे और आपत्तियों की जांच के लिए नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों की वार्ड वाईज ड्यूटी लगा दी गई है। सभी संबंधित अधिकारी सूची के अनुसार बीएलओ व सुपरवाईजर से संपर्क करके मौका का निरीक्षण करने व दावे और आपतियों पर स्पष्ट रिपोर्ट एआरओ के माध्यम से 14 नवंबर 2022 सायं 4 बजे तक रिवाईजिंग अथॉरिटी नगर परिषद थानेसर कम उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। इसके उपरांत इन दावे व आपत्तियों का 17 नवंबर 2022 को निपटान कार्य रिवाईजिंग अधिकारी द्वारा किया जाएगा, 22 नवंबर 2022 तक उपायुक्त के समक्ष रिवाईजिंग अधिकारी के आदेशों के विपरीत दावे आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी, 29 नवंबर 2022 तक उपायुक्त द्वारा दावे आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और 5 दिसंबर 2022 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *