केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं से हर वर्ग हुआ लाभान्वित
बाबैन, 16 जून (विजय कौशिक): भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व भाजपा सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि 9 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को सार्थक किया है। 140 करोड़ देशवासियों के हित में बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जिससे सरकार की नीतियों व कल्याणकारी योजनाओं का समाज का हर वर्ग पर खुशहाल हुआ। डॉ. दत्त इलाके के गांव रामशरण माजरा में मिशन 2024 महाजनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत लोगों को केन्द्र सरकार की 9 साल के कार्यकाल में हुई सैकड़ों कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 का मोदी राज में सुशासन और विकास की रफ्तार बढ़ी और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल जनता में मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गए हैं और समाज में आपसी मतभेद पैदा करने का नकारात्मक प्रयास कर रहे हैं। दस करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये की वार्षिक आयुष्मान योजना, 48 करोड़ जनधन खाते खुलना, लोगों को मालिकाना हक देने वाली स्वामित्व योजना, स्वयं सहायता समूह जिससे देश की करोडो महिलाएं लाभान्वित हो रही है और 40 करोड़ से अधिक मुद्रा लोन देकर लोगों को रोजगारपरक बनाना, 3.5 करोड़ से ज्यादा परिवारों को आवास योजना में घर मुहैया कराना जैसी योजनाएं बिना किसी धर्मजाति सम्प्रदाय के हर वर्ग को मिल रही है। जिससे स्पष्ट होता है कि जनता लाभान्वित हो रही है और सरकार की नीयत और नीति में भी कोई भेदभाव नहीं हैं। यही बढ़ती लोकप्रियता राजनीतिक विरोधियों को रास नहीं आ रही है। जनता ने मन बना लिया है कि वे 2024 के लोकसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार बनायेंगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल केन्द्र सरकार की नीतियों के साथ-साथ हरियाणा की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए चिरायु योजना, दयालु योजना के साथ-साथ परिवार पहचान पत्र से गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर अन्त्योदय का सपना साकार कर रहे हैं। इस अवसर पर सुरेश कश्यप, विकास, जरनैल, गुलशन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।