विश्व बुजुर्ग जागरूकता दिवस पर प्रेरणा में पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सी.जे.एम.
बुजुर्गों को दी गई उनके अधिकारों एवं सुरक्षा की जानकारी
कुरुक्षेत्र, 15 जून : प्रेरणा वृद्धाश्रम में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सी.जे.एम. नितिन राज अपने स्टाफ के सदस्यों सहित वृद्धाश्रम पहुंचे।
उन्होंने विश्व बुजुर्ग जागरूकता दिवस के संदर्भ में सभी आश्रम में रहने वाले वृद्धों को एकत्रित कर उन्हें उनके अधिकारों बारे जानकारी दी और उन्होंने विशेष तौर पर बताया कि अगर उनका कोई भी किसी भी तरह से शोषण करता है, चाहे आर्थिक हो,  शारीरिक हो अथवा मानसिक हो, वह उसके बारे में जरूर ध्यान दें। कानून में बहुत से ऐसे प्रावधान हैं जो उनकी हर वक्त सहायता करने को तैयार हैं। बुजुर्ग कभी भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दफ्तर में आकर उनसे मिल सकते हैं। उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता दी जाएगी और उनकी जो भी कोई तकलीफ होगी, उसे अवश्य दूर किया जाएगा।
इस संदर्भ में प्रेरणा वृद्धाश्रम के सरदार इंदरप्रीत सिंह, विजय अग्रवाल एवं श्रीवास्तव ने अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने कहा कि आप अपनी बात को समझाने के लिए मेरे दफ्तर में आज या कल किसी भी समय आ जाइए। आपको हर सुविधा मिलेगी और आपकी जो भी कोई समस्या होगी उसको अवश्य दूर किया जाएगा। वृद्धों ने उनका स्वागत किया।
प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला ने बताया कि वृद्धाश्रम में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सी.जे.एम. नितिन राज पहुंचे और उन्होंने बुजुर्गों के साथ विचार सांझा किए। साथ ही बुजुर्गों को जागरूक किया। सिंगला ने बताया कि वृद्धाश्रम के डे केयर सेंटर में चल रहे 10 दिवसीय शिविर में युवाओं एवं बच्चों को नृत्य व गायन में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इसके साथ ही हरकेश पपोसा जो प्रेरणा के वरिष्ठ सदस्य हैं, ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री कमल किशोर जी द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी नशा मुक्ति आंदोलन के संदर्भ में जानकारी दी। साथ ही उस बारे में अपने विचार रखे और वहां उपस्थित बच्चों, वृद्धों और महिलाओं ने यह प्रतिज्ञा की कि वह कभी भी अपने जीवन में नशे को कोई स्थान नहीं देंगे। ना वह स्वयं किसी तरह का कोई नशा करेंगे और ना ही अपने परिवार जनों को, मित्र जनों को, रिश्तेदारों को या जानकारों को नशा करने देंगे। उन्होंने यह प्रतिज्ञा ली कि वह अपने भारत देश को नशा मुक्त बनाने में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इसी अवसर पर एक अन्य गतिविधि प्रेरणा वृद्धाश्रम में संपन्न हुई। जिसमें प्रेरणा के बुजुर्गों हरकेश पपोसा कि विवाह सालगिरह अपने तरीके से मनाई। पपोसा ने वृद्धों को फल, मिठाई, बिस्कुट एवं अन्य कई तरह के उपहार बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। सभी वृद्धों ने उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डा. मधु मल्होत्रा, डा. हरबंस कौर, प्रेरणा की अध्यक्षा रेणु खुंगर, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना सुरभि काठपाल, डा. विजय दत्त शर्मा, वीना माता, शकुंतला, सीता, क्षमा मल्होत्रा, सुमन इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *