डॉ. राजेश वधवा

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में 16 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई। नवरात्रि को लेकर मंगलवार को भद्रकाली मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुबह पांच बजे मंगला आरती की गई। मंगला आरती के बाद भद्रकाली सेवक मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र वालिया व पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने सभी सेवकों के साथ कलश स्थापना की। दोपहर को चंदन सिंह सैनी, थानेसर की निवर्तमान चेयरपर्सन उमा सुधा व विधायक विद्यासागर सोनकर ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अतिथियों ने ज्योति रथ के दर्शन किए व जी20 रथ का तिलक पूजन किया। इस बार विशेष रूप से भारत को जी20 अध्यक्षता मिलने पर जी20 रथ भी तैयार किया गया था। शोभायात्रा में मां भद्रकाली ज्योति रथ,  5100 कलश धारी महिलाएं, 500 झंडे, 52 शक्तिपीठों के 52 चांदी त्रिशूल, 11 गोल पताका, 26 रथों पर भारत माता, श्री गणेश, हनुमान नवदुर्गा, लक्ष्मी जी, महाकाली जी, सरस्वती जी, महिषासुर मर्दिनी, राधा कृष्ण, यशोदा कृष्ण, मीरा बाई, जनता बैंड, हीरा बैंड, महिषासुर मर्दिनी व भारत माता जी इत्यादि झांकियां सम्मिलित थे। ज्योति रथ के रूट में जगह जगह भक्तों के द्वारा प्रसाद  वितरित किया गया। सेवादारों द्वारा भी शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए जगह जगह पंडाल लगाए गए जिसमें शीतल जल व खाने पीने की वस्तुएं वितरित की गई। शोभायात्रा रोटरी चौक, पुराने बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक, सेक्टर 17 मार्किट, वालिया बिल्डिंग, गोल बैंक चौक, न्यू कॉलोनी, अमीन रोड, छटी पातशाही गुरुद्वारा, पालिका बाजार, सीकरी चौक, छोटा बाजार होते हुए वापिस माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में सांय 6 बजे प्रतिस्थापित हुई। 8 बजे सुनील शर्मा द्वारा कलश पूजन किया गया। पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा के सान्निध्य में प्रात 9 बजे अध्यक्ष नरेंद्र वालिया द्वारा गणेश द्वार पर और 108 फुट ऊंचे भवन में ध्वजारोहण किया गया और फिर माँ भद्रकाली की विधिवत पूजा कर उनका आह्वान किया गया और सुखद कार्यक्रमों की मनोकामना की गई। इसके पश्चात अन्नपूर्णा भंडारा प्रात: 9 बजे डॉ. पवन के दीवान द्वारा दिया गया। गौरतलब है कि शक्तिपीठ में पूरे वर्ष ही भंडारा होता है और नवरात्रों में प्रतिदिन व्रतधारियों के लिए भी अलग से इंतजाम किया जाएगा। दोपहर 12 बजे पीठाध्यक्ष गुरुजी परिवार द्वारा ज्योति पूजन  किया गया।  साथ ही गुजरात हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति आर.एम. सरीन की धर्मपत्नी सिम्मी सरीन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्य भवन में ज्योति प्रज्वलित की गई तथा मंदिर गर्भगृह से माँ भद्रकाली जी की पीतल की प्रतिमा को ज्योति रथ पर स्थापित कर ज्योति प्रज्ज्वलित की तथा लालाराम सिंगला द्वारा दोपहर 12 बजे नवरात्र अन्नपूर्णा भंडारा दिया गया। राममेहर कौशिक द्वारा चाय प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर शिमला देवी, प्रो हेमराज शर्मा, शकुंतला देवी, धर्मपाल गोयल, मीना रानी, डॉ अन्नू पॉल शर्मा, निकुंज शर्मा, स्नेहिल शर्मा, देवांशु शर्मा, देवेंद्र गर्ग हाबड़ी, संजीव मित्तल, रामपाल लाठर, सुनील वर्मा, अनिल माटा, आशीष दीक्षित,  सतपाल पीपली, सुरेंद्र द्विवेदी ,ऋषि तोमर ,नूतन, कृष्ण माटा, रिंकू इत्यादि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *