हरियाणा के करनाल के हांसी रोड स्थित राजीव कॉलोनी के एक मकान में चोर दीवार फांदकर घुस गए और कैश और आभूषणों पर हाथ साफ कर गए। जिस समय चोर घुसे उस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
राजीव कालोनी निवासी वीरेंद्र ने बताया कि जब परिवार के सदस्य वापस लौटे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। उसकी बेटियां भी ट्यूशन गई हुई थी। बैड पर सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था।
कितना समान चोरी हुआ, नहीं मिली जानकारी
घर से कितना सामान चोरी हुआ है, इसको लेकर पीड़ित परिवार की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी नही मिल पाई है। पीड़ित की माने तो उन्होंने अभी तक चेक नहीं किया है कि क्या चोरी हुआ है। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि राजीव कॉलोनी के एक मकान में चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास लगे CCTV फुटेज को चेक किया जा रहा है। जल्द चोरों का पता लगा लिया जाएगा।