हरियाणा में हिसार जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव आज है। गठबंधन सरकार भाजपा और जजपा के बीच में ही मुकाबला रोचक होने के आसार हैं। भाजपा की ओर से आशीष कुक्की, सोनू डाटा और जजपा की ओर से सुनील मूंड प्रबल दावेदार है।

प्रदेश से बाहर गए सभी जिला पार्षदों को उनके नेताओं ने हिसार में वापस बुला लिया है और सभी अपने पार्टी नेताओं के साथ पंचायत भवन में पहुंचेंगे। चुनाव को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

पड़ोसी राज्यों में घूमने चले गए थे पार्षद
चुनावों के चलते दोनों गुटों के पार्षद अलग-अलग गुटों में हिसार से बाहर चले गए। पांच पार्षदों का गुट कुछ दिन चंडीगढ में रुका। जबकि तीन पार्षदों का एक गुट हरिद्वार में धार्मिक स्थलों की यात्रा करने चला गया था। इसी के साथ पार्षदों का एक गुट बीकानेर गया हुआ था।

पिछली बार दिसंबर 2022 में चुनाव के दौरान तैनात सुरक्षा कर्मचारी। फाइल फोटो
पिछली बार दिसंबर 2022 में चुनाव के दौरान तैनात सुरक्षा कर्मचारी। फाइल फोटो

हिसार में 30 जिला पार्षद
हिसार जिला परिषद में 30 जिला पार्षद है। भाजपा और जजपा ने हिसार में पार्टी चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन अब दोनों ही अपना-अपना चेयरमैन बनाने के प्रयास में है। अबकी बार बहुमत की जरूरत नहीं पड़ेगी, जो उम्मीदवार सबसे ज्यादा वोट लेकर जाएगा, वही विजयी होगा।

हुड्‌डा खेमे के 4 पार्षद निर्णायक भूमिका में
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला संसदीय क्षेत्र होने के चलते इस चुनाव में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। हिसार के कुछ पार्षदों ने बीते दिनों दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। साथ ही पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के साथ भी मुलाकात हुई। कांग्रेस समर्थित 4 पार्षद निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं, ये हुड्‌डा खेमे के हैं।

पिछली बार हुआ था चुनाव रद
हिसार जिला परिषद का चुनाव पिछली बार 22 दिसंबर को हुआ था। तब 1 भी पार्षद नहीं आया था। इसलिए चुनाव रद हो गया। अबकी बार कोरम पूरा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिस उम्मीदवार के पास सबसे अधिक पार्षद होंगे, वही विजयी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *