हरियाणा के हांसी में गोली से मारे गए बडाला सरंपच के बेटे प्रदीप उर्फ काला बडाला का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। जिसके बाद उसका दाह संस्कार किया जाएगा। गैंगस्टर प्रदीप की हत्या के आरोप में हांसी पुलिस ने 3 के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें सिंकदर उर्फ फौजी, जॉनी और विकास का नाम शामिल है।
पुलिस को शक है कि सिंकदर ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। सिंकदर फौज में है। उसके घर पर रेड भी की गई, परंतु परिवार के सदस्य फरार है। प्रदीप की गोली मारकर कल हत्या कर दी है। घटना जीतपुरा बस स्टैंड के पास की है। सरपंच के बेटे प्रदीप उर्फ काला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रदीप जमावड़ी की हत्या से लिंक
2017 में प्रदीप काला ने अपने दोस्त प्रदीप जमावड़ी की हिसार अर्बन एस्टेट कॉलोनी में अपने गुर्गों से गोली मरवाकर हत्या कर दी थी। उसमें प्रदीप की मां सावित्री की भी मौत हो गई थी। प्रदीप जमावड़ी पर करीब 50 मुकदमे दर्ज थे। बताया जा रहा है कि सिंकदर उर्फ फौजी प्रदीप जमावडी को अपना उस्ताद मानता था, इसलिए उसने प्रदीप काला का मर्डर करके बदला लिया।
हत्या-लूट के कई मुकदमे दर्ज
काला हिस्ट्रीशीटर था और उस पर हत्या और लूट के कई मुकदमे दर्ज है। ये मामले हरियाणा के 9 जिलों में दर्ज है। पहला मामला 2002 में दर्ज किया गया। मंगलवार काे जब वह जीतपुरा बस स्टैंड के पास पहुंचा तो सामने से आ रही डस्टर गाड़ी से उसकी गाड़ी में टक्कर मारी। 10 से 12 राउंड फायर थे। काला की मौके पर ही मौत हो गई।
हांसी में सरपंच के हिस्ट्रीशीटर बेटे की हत्या:काला बडाला के सिर में मारी गोलियां, 10 राउंड फायरिंग; राहगीर की कार छीन भागे हत्यारे