बराड़ा
श्री गुरु रविदास नगर कीर्तन वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) ब्लॉक बराड़ा की मीटिंग सोहाना में की गई। जिसमें जगतगुरु सतगुरु रविदास जी महाराज के 646 वें प्रकाश पर्व पर बराड़ा में निकाले जाने जाने वाले विशाल एवं भव्य नगर कीर्तन के बारे में विचार विमर्श किया गया। सोसायटी के प्रधान सतीश रॉय ने बताया कि गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर 29 जनवरी को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। यह नगर कीर्तन बराड़ा अनाज मंडी से शुरू होकर बाईपास ओवरब्रिज से होता हुआ महाराणा प्रताप चौक पहुंचेगा, जहां से मुख्य बाजार से होता हुआ मौजगढ़ में जाकर नगर कीर्तन सम्पन्न होगा। नगर कीर्तन के लिए सोसायटी द्वारा ब्लॉक के गांवों में जनसंपर्क किया और सभी गांवों की मंदिर कमेटियों व समाजसेवियों द्वारा भरपूर सहयोग मिल रहा है। मीटिंग के दौरान पहुंचे दर्जनों गांवों की मंदिर कमेटियों के प्रधान एंव समाज के लोगों ने नगर कीर्तन में सेवा का विश्वास दिलाया।
संतों को दिया गया निमंत्रण
उपप्रधान शमशेर सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन के आयोजन के संतों को निमंत्रण दिया गया है। अनाज मंडी से शुरू होने वाले इस नगर कीर्तन के शुभारंभ के लिए संत निर्मलदास जी डेरा बाबा लालदास कपालमोचन, संत मनदीप दास डेरा सिरसगढ़ समेत अन्य संतों को निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन के दौरान अनुशासन और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिसके लिए नगर कीर्तन में आने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह मोटरसाइकिल लेकर नगर कीर्तन के साथ नहीं चलेंगे। सभी अपनी बाइक अनाज मंडी में ही खड़ी कर पैदल या कार अथवा ट्रॉली के साथ नगर कीर्तन में शामिल होंगे। इसके अलावा नगर कीर्तन के पीछे साफ सफाई का जिम्मा अधोया गांव के सेवादारों द्वारा संभाला जाएगा। नगर कीर्तन मे झांकियों की शोभा देखने योग्य होगी। विभिन्न स्थानों से पहुंची बैंड पार्टियों भी नगर कीर्तन मे शामिल होंगी। इस अवसर पर भानू नाफरे, कमल कुमार बराड़ा, लहरी सिंह, गुलशन कुमार, रविंद्र कुमार, दलीप चंद, संजीव कुमार, मनजीत सिंह, समाजसेवी पूर्ण सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
श्री गुरु रविदास नगर कीर्तन वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) ब्लॉक बराड़ा की मीटिंग सोहाना में की गई। जिसमें जगतगुरु सतगुरु रविदास जी महाराज के 646 वें प्रकाश पर्व पर बराड़ा में निकाले जाने जाने वाले विशाल एवं भव्य नगर कीर्तन के बारे में विचार विमर्श किया गया। सोसायटी के प्रधान सतीश रॉय ने बताया कि गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर 29 जनवरी को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। यह नगर कीर्तन बराड़ा अनाज मंडी से शुरू होकर बाईपास ओवरब्रिज से होता हुआ महाराणा प्रताप चौक पहुंचेगा, जहां से मुख्य बाजार से होता हुआ मौजगढ़ में जाकर नगर कीर्तन सम्पन्न होगा। नगर कीर्तन के लिए सोसायटी द्वारा ब्लॉक के गांवों में जनसंपर्क किया और सभी गांवों की मंदिर कमेटियों व समाजसेवियों द्वारा भरपूर सहयोग मिल रहा है। मीटिंग के दौरान पहुंचे दर्जनों गांवों की मंदिर कमेटियों के प्रधान एंव समाज के लोगों ने नगर कीर्तन में सेवा का विश्वास दिलाया।
संतों को दिया गया निमंत्रण
उपप्रधान शमशेर सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन के आयोजन के संतों को निमंत्रण दिया गया है। अनाज मंडी से शुरू होने वाले इस नगर कीर्तन के शुभारंभ के लिए संत निर्मलदास जी डेरा बाबा लालदास कपालमोचन, संत मनदीप दास डेरा सिरसगढ़ समेत अन्य संतों को निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन के दौरान अनुशासन और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिसके लिए नगर कीर्तन में आने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह मोटरसाइकिल लेकर नगर कीर्तन के साथ नहीं चलेंगे। सभी अपनी बाइक अनाज मंडी में ही खड़ी कर पैदल या कार अथवा ट्रॉली के साथ नगर कीर्तन में शामिल होंगे। इसके अलावा नगर कीर्तन के पीछे साफ सफाई का जिम्मा अधोया गांव के सेवादारों द्वारा संभाला जाएगा। नगर कीर्तन मे झांकियों की शोभा देखने योग्य होगी। विभिन्न स्थानों से पहुंची बैंड पार्टियों भी नगर कीर्तन मे शामिल होंगी। इस अवसर पर भानू नाफरे, कमल कुमार बराड़ा, लहरी सिंह, गुलशन कुमार, रविंद्र कुमार, दलीप चंद, संजीव कुमार, मनजीत सिंह, समाजसेवी पूर्ण सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।