वारदात में प्रयोग कार व हथियार बरामद ।
डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा जुगनु पुत्र रणधीर सिंह वासी राहडा जिला करनाल के दोनो हाथ काटकर ले जाने की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । अपराध शाखा-1 की टीम ने जुगनू वासी राहडा के दोनो हाथ काटकर ले जाने के आरोपी अनिल उर्फ नीला पुत्र दिनेश कुमार वासी मोरखी हाल वासी दत्ता कालोनी सैंट मैरी स्कूल के सामने असंध रोड पानीपत व हरदीप नायक पुत्र गुलाब सिंह वासी जामनी हाल वासी कवार्टर नम्बर 244 रेलवे कालोनी जीन्द को गिरफ्तार करके वारदात में प्रयोग कार व दो कटर बरामद करने में सफलता हासिल की है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने दी ।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया की दिनांक 09 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुरुक्षेत्र हवेली पर दिन के समय कुछ अज्ञात लोगो द्वारा एक युवक के दोनो हाथ काटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था । थाना सदर थानेसर में जुगनु पुत्र रणधीर सिंह वासी राहडा जिला करनाल के ब्यान पर मामला दर्ज करके मामले की जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक राम दत्त नैन के नेतृत्व में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक निर्मल कुमार व अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की एसआईटी का गठन किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर 01 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा भी की गई थी । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अलग-अलग टीमें काम कर रही थी । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एसआईटी टीम ने दिन रात मेहनत करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह, उप निरीक्षक गुलाब सिंह, जयपाल, पीएसआई जसबीर सिंह, हवलदार प्रवेश कुमार व सिपाही अनिल कुमार की टीम ने आरोपी अनिल उर्फ नीला पुत्र दिनेश कुमार वासी मोरखी हाल वासी दत्ता कालोनी सैंट मैरी स्कूल के सामने असंध रोड पानीपत व हरदीप नायक पुत्र गुलाब सिंह वासी जामनी हाल वासी कवार्टर नम्बर 244 रेलवे कालोनी जीन्द को कैथल जीन्द बोर्डर से रिटीज कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए दो कटर बरामद किए गए । मामले में गहनता से जांच की जा रही है जो भी आरोपी संलिप्त पाया जाएगा उसको शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करके आगामी जांच अमल मे लाई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *