
हरियाणा में यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेसी नेता और फिल्म अभिनेता राज बब्बर भी राहुल गांधी से मिलने पहुंचे।
हरियाणा में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पूरी कर पंजाब में प्रवेश करने वाले हैं। धर्मनगरी से निकलकर अब राहुल हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के होम डिस्टिक पहुंच गए हैं। यहां वह लोगों से मिल रहे हैं और बात कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और फिल्म अभिनेता राज बब्बर भी अंबाला में राहुल के साथ पैदल चले और कई मुद्दों पर चर्चा भी की।
तस्वीरों में देखिए यात्रा…

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के गृह जिले में पहुंचे राहुल गांधी को देखने के लिए लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे। राहुल ने उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

भारत जोड़ो यात्रा में खिलाड़ी के साथ फोटो खिंचवाते राहुल गांधी।

अंबाला में लोगों का अभिवादन करते राहुल गांधी।

राहुल से मिलने की खुशी इस युवक की आंखों में दिख रही है। राहुल गांधी ने भी इससे मिलकर गले लगा लिया।

यात्रा के दौरान कांग्रेस सेवा दल की ओर से राहुल गांधी को राजीव गांधी की फोटो भेंट की गई।

राहुल को देखने के लिए कुछ युवा दीवारों पर चढ़ गए।

राहुल को देखने के लिए अंबाला में लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे।

काफी प्रयास के बाद युवती को राहुल से मिलने का मौका मिल गया। इस युवती ने राहुल को गुलाब दिया और शॉल दी।

राहुल गांधी से गुलाब का फूल लेकर यह युवती पहुंची।

राहुल को देखने के लिए हरियाणा के ताऊ और चाचा भी पहुंचे। सड़कों के किनारे खड़े होकर इन्होंने राहुल गांधी को राम राम कहा।

अंबाला में राहुल के पहुंचने पर लोगों ने तिरंगा लेकर स्वागत किया।

राहुल की भातर जोड़ो यात्रा को देखने के लिए अंधेरे में ही लोग पहुंच गए।
