हरियाणा के हिसार में DC रेजिडेंस के पास देर रात पुलिस कर्मचारी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान काशीराम के रूप में हुई है। वह आजाद नगर थाने में ASI के पद पर तैनात था। काशीराम बाइक पर सवार होकर रात को थाने से पुलिस लाइन अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
दीपक ने बताया कि उनके पिताजी की ड्यूटी आजाद नगर थाने में थी। देर रात करीब 9:30 बजे उसके पास फोन आया कि आपके पिताजी का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें आजाद नगर के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है । जिसके बाद वह तुरंत अस्पताल में पहुंच गया। पिताजी आईसीयू वार्ड में एडमिट थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो चुकी थी।
मूलरूप से फतेहाबाद के रहने वाले
ASI काशीराम गुज्जर मूलभूत से फतेहाबाद जिले के गांव लहरिया के रहने वाले थे। वर्तमान समय में हिसार पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनके 2 लड़के हैं। वर्तमान समय में आजाद नगर थाने में ASI के पद पर तैनात थे।