दस दिन की हड़ताल के बाद आज से पटवारी व कानूनगो काम पर लौटेंगे। बुधवार को दिल्ली में हरियाणा भवन में सीएम के साथ बातचीत के बाद दी रेवेन्यू पटवारी एंड कानूनगो एसोसिएशन ने 26 जनवरी तक हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है।
यूनियन के प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह पोलड़ ने बताया कि यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जयवीर चहल के नेतृत्व में उप प्रधान मनजीत बेनीवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी डागर, भूपेंद्र सिंह, शिवकेश शर्मा, बलराज मलिक दिल्ली हरियाणा भवन में बुधवार को सीएम से मिले थे।
सीएम के समक्ष पटवारियों ने ग्रेड-पे बढ़ाने, खाली पड़ी पटवारियों के पद को भरने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल सदस्य दिलबाग पोलड़ ने बताया कि इसपर सीएम मनोहरलाल ने पटवारियों की ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को जायज बताया।
साथ ही उन्होंने सभी पहलुओं पर बातचीत कर 26 जनवरी तक मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के आश्वासन पर 26 तक हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है। मांग न मानी गई तो फिर से पटवारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
आज से काम पर लौटेंगे, कामकाज होगा सुचारू
बता दें कि 26 दिसंबर से पटवारी ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को लेकर कामकाज छोड़ हड़ताल पर थे। 4200 ग्रेड-पे की मांग कर रहे हैं। फिलहाल उन्हें 2400 ग्रेड-पे दिया जा रहा है। इसके तहत पटवारियों का मूल वेतन 25500 है। जबकि उनके समांतर अन्य विभागों के कर्मचारियों को 35400 मूल वेतन दिया जा रहा है।
पटवारियों की हड़ताल के कारण तहसीलों में फर्द संबंधी कामकाज, डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र, इंतकाल दर्ज करवाने, गिरदावरी की नकल, रजिस्ट्री, फर्द बदर, निशानदेही सहित राजस्व विभाग संबंधी अन्य कामकाज पर पूरी तरह ठप पड़े हैं। अब पटवारियों की हड़ताल खत्म होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।