हरियाणा के करनाल में फसल की दवाइयां देने के नाम पर एक दुकानदार से 19 लाख 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार बुधवार देर रात को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर निवासी राम प्रकाश ने बताया कि उसकी घरौंडा अनाज मंडी में फसलों की दवाइयों की दुकान है। कुछ समय पहले उसकी दुकान पर उसके पास पास एग्रोसाइड बायो केमिकल कंपनी का कर्मचारी विवेक चौधरी कंपनी की स्कीम लेकर मेरे पास आया था। मुझसे कहा कि आप एडवांस पेमेंट कर दो, हम आपको दवाइयां उचित रेट मे दे देंगे।
इसके कुछ दिन बाद विवेक चौधरी कंपनी के MD विक्रम सिंह वासी कैथल को लेकर मेरे पास आया। कंपनी के MD ने भी अपनी कंपनी की स्कीम बताई और कहा कि अगर आप हमें एडवांस देंगे तो हम आपको कैश डिस्काउंट दे देंगे।
कई महीने तक दवाइयां नहीं दीं
राम प्रकाश ने बताया कि आरोपियों की बातों में आकर अपने चैक से अलग-अगल समय पर चार बार में 19.50 लाख रुपए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दिए, लेकिन उसके बाद भी कई माह तब के आरोपियों ने उसे फसलों की दवाइयां नहीं दी। अब जब आरोपियों से वह अपने पैसे मांगता है तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते है।
पहले भी दी थी शिकायत
पीड़ित राम प्रकाश ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान गंगा राम पूनिया को बीती 20 जुलाई को शिकायत थी, लेकिन उस समय आरोपी ने SP गंगा राम पूनिया को आश्वासन दिया था कि वह तीन माह में उसके पूरे पैसे वह वापस कर देगा। आरोपी ने हर माह 5 लाख रुपए देने का वादा किया, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपी ने उसे 1 रुपया तक नहीं दिया।
शिकायत पर मामला दर्ज
घरौंडा थाना के SHO दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।