हरियाणा के हिसार में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के प्रति लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिले में केवल 5 प्रतिशत लोगों ने ही कोरोना की बूस्टर डोज लगवाई है। हिसार में 10 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई थी। हिसार में मौजूदा समय में कोरोना का कोई नया केस नहीं है।

कोरोना से बचने के लिए जिले में करीब 10 लाख 34 हजार लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। परंतु इसके बाद सरकार ने प्रिकॉशन डोज लॉन्च की तो केवल कुल 60156 लोगों ने ही यह डोज लगवाने में दिलचस्पी दिखाई। इसमें से फ्रंट लाइन वर्कर और एचसीडब्लू ने भी ज्यादा रुचि नहीं ली। 18 से 44 आयु वर्ग में 23 हजार 155 लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज ली। ऐसे में कोरोना की प्रिकॉशन डोज लेने में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। हिसार में 9 लाख 74 हजार 259 लोगों ने प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई।

डा.सुभाष खतरेजा
डा.सुभाष खतरेजा

कोई एक्टिव मरीज नहीं
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या शून्य तथा रिकवरी रेट 98.14 प्रतिशत बना हुआ है। जिले में 9 लाख 93 हजार 490 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 63 हजार 892 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 62 हजार 706 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *