स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार को कार दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दुनिया भर के क्रिकेटर और फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

ऐसे में हम आपको 5 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बड़े कार एक्सीडेंट का शिकार हुए और उससे उबरकर मैदान पर जोरदार वापसी की। हौसले और जज्बे से भरी इस स्टोरी में आगे बढ़ने से पहले देखिए पंत के कार एक्सीडेंट की भयावहता दिखाती 2 तस्वीरें…

कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार रेलिंग तोड़ते हुए हाइवे की दूसरी साइड तक पहुंच गई। फोटो में पंत की कार और हाइवे की रेलिंग।
कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार रेलिंग तोड़ते हुए हाइवे की दूसरी साइड तक पहुंच गई। फोटो में पंत की कार और हाइवे की रेलिंग।
एक्सीडेंट में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक्सीडेंट में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए।

अब रुख करते हैं उन 5 जांबाजों का, जिन्होंने अपने जज्बे से जबर्दस्त वापसी की…सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की

हेड इंजरी हुई, आंख के ऊपर लगे 4 टांके
आज से 4 साल पहले 2018 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। देहरादून से नई दिल्ली जाते वक्त उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। उनके सिर में चोट आई थी और दाई आंख के ऊपर 3-4 टांके भी लगे। वे काफी समय तक मैदान से दूर रहे। हालांकि, शमी ने शानदार वापसी की।

शमी ने 2018 में 47 और 2019 में 33 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके होम ग्राउंड पर शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में 16 विकेट लिए। इसके साथ ही वनडे टीम में भी वापसी की।

अब बात करते हैं पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की…

20 की उम्र में गंवाई दाहिनी आंख, कांच की आंख लगाई और कप्तानी भी की
मंसूर अली खान पटौदी को भारत के सबसे कामयाब कप्तानों और बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। करियर की शुरुआत में ही वे एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। तब वे महज 20 साल के युवा थे। एक्सीडेंट में पटौदी ने अपने दाहिनी आंख गंवा दी। फिर उन्होंने कांच की आंख लगवाई और खेलना जारी रखा। आगे चलकर वे भारतीय टीम के कप्तान बने। उनकी कप्तानी में भारत ने 40 में से 9 मैच जीते और 19 ड्रॉ खेले। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
एक्सीडेंट में दोनों पैर गंवाए, 2 ऑपरेशन कराए…कई महीने व्हीलचेयर पर रहे
2015 में जब निकोलस पूरन 19 साल के थे, तब त्रिनिदाद में एक सड़क दुर्घटना में उनके टखने और बाएं पैर के घुटने में गंभीर चोट लगी। वापसी के लिए उन्हें 2 सर्जरी करानी पड़ीं। वे कई महीने व्हीलचेयर पर रहे। चोट से उबरने के बाद पूरन ने कड़ी ट्रेनिंग की और 2016 में CPL में वापसी की। उस साल उन्होंने 27.12 की औसत से 217 रन बनाए और 8 पारियों में 18 छक्के जड़े। पिछले दिनों IPL-2023 की मिनी नीलामी में पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा है।

अब जब बात वेस्टइंडीज के क्रिकेटर की हो रही है तो ओशेन थॉमस के एक्सीडेंट के बारे में भी बताते चलते हैं…

माचिस की डिब्बी की तरह पटली थॉमस की कार, पर बाल-बाल बचे
तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस एक समय पर वेस्टइंडीज के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। 2020 थॉमस त्रिनिदाद में कार भयंकर एक्सीडेंट हुआ था। उनकी कार कई बार पलटी। हालांकि, उन्हें मामूली चोट ही आई। बाद उन्होंने रेस्ट करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वापसी की। थॉमस ने पल्लेकले में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर में पहली बार 5 विकेट लिए थे।

अब बात करते हैं अफगानिस्तान के अफसर जाजई की…

हादसे के बाद 2 टेस्ट खेले
अफगानिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज अफसर जाजई का 2020 में कार एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें गंभीर चोट भी आईं। चोट के बाद जाजई ने वापसी की और 2 टेस्ट भी खेले। जाजई ने अपना आखिरी मैच जून 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला। जाजई ने 2013 में शारजाह में केन्या के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *