पानीपत। जाग जाओ…भारत को हिंद राष्ट्र बनाना है, बेटियों को लव जिहाद से बचाना है। सनातनियों को जगाने के लिए ही 7 से 15 नवंबर पर तीन प्रदेशों की यात्रा पर निकलेंगे। 400 से अधिक गांवों से होकर गुजरेंगे, हिंदू राष्ट्र की अलख जगाएंगे।
अखिल भारतीय श्री राम-नाम जागरण मंच और बागेश्वर धाम सेवा मंडल पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में पानीपत के सेक्टर 13-17 स्थित मैदान में आयोजित तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा अमृत महोत्सव के समापन पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ये बातें कही।
उन्होंने भीड़ से पूछा…हमें अकेला तो नहीं छोड़ दोगे…कुछ लोगों की ठठरी बांधनी है, कुछ की दुकान बंद करानी है। आयोजन में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी पहुंचे और शास्त्री से आशीर्वाद लिया।
उन्होंने भीड़ से पूछा…हमें अकेला तो नहीं छोड़ दोगे…कुछ लोगों की ठठरी बांधनी है, कुछ की दुकान बंद करानी है। आयोजन में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी पहुंचे और शास्त्री से आशीर्वाद लिया।