फतेहाबाद। हरियाणा (Haryana Crime) के फतेहाबाद जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जाखल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में पिता पर ही अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता की मां अपने घर आई तो पूरी आपबीती बताई।
पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दर्ज किया केस
जाखल पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी और पति बीते दिन घर पर अकेले थे, तथा वह मायके गई हुई थी।