हजारों की संख्या में सर्व समाज के लोग करेंगे शिरकत, बड़े स्तर पर जयंती को मनाने की तैयारियां जारी
सालवन गांव की अनाज मंडी में करीब साढ़े 4 एकड़ में लगाया जा रहा जर्मन तकनीक का टेंट
करनाल, 6 मई- असंध विधानसभा के विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि आने वाली 9 मई, 2025 को भव्य तरीके से करनाल जिला के सालवन गांव में महाराणा प्रताप जयंती का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इस आयोजन में प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से सर्व समाज के लोग शिरकत करेंगे। इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्ति विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेश राणा व सर्व समाज के लोग दूर-दूर से शिरकत करने पहुचेंगे। प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में इस कार्यक्रम को लेकर न्यौता दिया जा रहा है।
सालवन गांव की अनाज मंडी में करीब साढ़े 4 एकड़ में लगाया जा रहा जर्मन तकनीक का टेंट
विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां सालवन गांव में जोरों पर चल रही है। सालवन की अनाज मंडी में करीब साढ़े 4 एकड़ में जर्मन हैंगर टेंट लगाया जा रहा है। कई हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का प्रसारण सीधा लाइव रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर भी वीडियो स्क्रीन की व्यवस्था की गई है, ताकि पंडाल में बैठे सभी लोगों को कार्यक्रम बेहतर तरीके से दिखाई दे।
कार्यक्रम के लिए बनाई गई 4 मंच
विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर 4 मंच बनाए गए हैं। मुख्य मंच पर माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बैठेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य विशिष्ट मेहमानों के लिए दो वीआईपी मंच बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक कल्चरल मंच बनाया जा रहा है। कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए पहुंचने वाली मीडिया के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।
बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि संत व महापुरुष सर्व समाज के होते हैं। ऐसे में समाज के सभी लोगों को ऐसे महापुरुषों के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने महाराणा प्रताप जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पहुंचने का आह्वान किया और अपनी ओर से निमंत्रण भी दिया।