15 मंडियां से 183699 एमटी गेहूं का हुआ उठान, अब तक 46997 किसान गेहूं की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केंद्र
अंबाला, 28 अप्रैल-
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि अम्बाला जिले मे 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 234176.3 मीट्रिक टन गेहूॅं को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 46997 किसान गेहूॅ लेकर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इन मण्डियों में एजेन्सियों द्वारा गत दिवस तक 78.4 प्रतिशत के साथ 183699 मीट्रिक टन गेहूॅं के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को गेहूं उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मंडियों से गेहूं खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने किसानों को उनकी फसल की भुगतान राशि को निर्धारित समयावधि के भीतर भुगतान करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल तक अम्बाला छावनी से 14775 एमटी, अम्बाला शहर से 56912 एमटी, नन्यौला मंडी से 7617 एमटी, मुलाना मंडी से 23530 एमटी, साहा मंडी से 24050 एमटी, बराड़ा मंडी से 26910 एमटी गेहूॅं खरीदा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि केसरी मंडी से 3074 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 5195 एमटी, उगाला मंडी से 2810 एमटी, तलहेड़ी मंडी से 11140 एमटी, शहजादपुर मंडी से 16897 एमटी, कड़ासन मंडी से 9550 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 24676.3 एमटी, बेरखेड़ी मंडी 4318 एमटी व भरेड़ीकलां से 2722 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 21080 एमटी, फूड फारमर ने 3463 एमटी, हैफेड 191413 एमटी, हैफेड फारमर ने 38313 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 21683.3 एमटी गेहूॅं की खरीद गई हैं।