पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के विरोध में शनिवार को संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों द्वारा मेरठ बंद की घाेषणा की थी। बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे प्रतिमा स्थल पर व्यापारियों के साथ धार्मिक, सामाजिक संगठनों के लोग जुटे। सिर पर केसरिया टोपी और हाथों में केसरिया ध्वज लिय लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाते चल रहे थे।
चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षकों, चार्टर्ड एकाउंटेट, जैसे अलग−अलग पेशों से जुड़े लोगों ने भागीदारी को। बुढ़ाना गेट जुलूस, बच्चा पार्क, आरजी डिग्री कॉलेन होता हुआ कमिश्नरी चौराहा पहुंचा। चिलचिलाती धूप में हमारी बड़ी करते हुए चल रहे लोगों का पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश साफ झलक रहा था।
व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद किए
अब निंदा नहीं एक्शन चाहिए, देश के गद्दारो को गोली मारो… नीम का पत्ता कड़वा है पाकिस्तान….है के नारे लगाते चल रहे थे। हाथों में निर्दोषों की हत्या बंद करो, निर्दोष सैलानियों को न्याय मिले, आतंकवाद से निपटने की ठोस योजना बने लिखी तख्तियांयां और पोस्टर ले कर चल रहे थे।
पेट्रोल पंप के साथ ही बाजार भी बंद
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मेरठ बंद किया गया। बाजार, पेट्रोल पंप के साथ ही क्लीनिक-नर्सिंग होम की ओपीडी भी बंद हैं। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों ने मेरठ बंद का आह्वान किेया था। व्यापारी सगठनों के साथ-साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जिला बार संघ समेत विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के सदस्यों ने एकता प्रदर्शित करते हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की केंद्र सरकार से मांग की।