कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बुधवार को पीपली व शाहबाद अनाज मंडी का दौरकर जानी किसान व व आढ़तियों की समस्याएं,आगजनी की घटनाओं से फसल, पशुधन व अन्य नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
पिपली/शाहबाद, 23 अप्रैल। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि अनाज मंडिय़ों से उठान में कोताही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लेगी। नोटिस देने के बाद भी उठान तय समय पर नहीं हुआ तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टिड किया जाएगा। गेहूं खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी सीधी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए कि फसल बेचते समय मंडी में किसानों को किसी भी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े तथा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर फसल खरीद सुनिश्चित हो।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा बुधवार को अनाज मंडी पिपली व शाहबाद में गेहूं खरीद व उठान की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने अनाज मंडी में किसानों, आढ़तियों व अधिकारियों से बातचीत की। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को आढ़तियों द्वारा उठान को लेकर बताई समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने मजदूर कंटीन व मार्केट कमेटी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में बेहद गंभीर और सर्तक है। सरकार इस मामले में गंभीरता से कार्य कर रही है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर गेहूं की खरीद का उठान होना चाहिए तथा किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इस सीजन में अधिकारियों को विशेष हिदायत दी है कि वे उठान कार्य पर विशेष फोकस रखें ताकि व्यापारियों और किसानों को कोई समस्या न आए। किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यापक प्रबंध तथा समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पिपली अनाज मंड़ी में 2.46 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई है, इसमें से 2.44 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है और 1.44 लाख क्विंटल लगभग 57 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश में गेहूं खरीद व उठान का कार्य सुचारू रुप से चल रहा है। कहीं-कहीं उठान को लेकर शिकायतें मिली हैं। जिनका सरकार द्वारा समाधान किया जा रहा है। पहले गेहूं का सीजन डेढ़ महीने तक चलता था, इस बार 15 दिनों का सीजन एक सप्ताह में खत्म होने को है। अब आवक कम होती जा रही है और उठान लगातार चल रहा है। सरकार ने 72 घंटे में उठान का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हुए हैं, जिसकी सरकार द्वारा समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को समयबद्ध तरीके से गेहूं की फसल का पैसा उनके खातों में भेज दिया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष तजिन्द्र सिंह गोल्डी, एसडीएम थानेसर अमन कुमार, मार्केट कमेटी पिपली सचिव गुरमीत सिंह सैनी, भाजपा जिला महामंत्री जसविन्द्र सैनी, मंडी प्रधान जोगिन्द्र रामगढ़ और तेजवीर सिंह, सोमपाल राणा, नरेन्द्र सिंह, धर्मपाल मथाना सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
आगजनी की घटनाओं से फसल, पशुधन व अन्य नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई आगजनी की घटनाओं से हुए फसलों, पशुधनों व अन्य प्रकार के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। अभी तक प्रदेशभर से सरकार के पास लगभग 801 एकड़ में नुकसान की जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे इन घटनाओं की रिपोर्ट ले और नुकसान का आकलन करें। फसल के अलावा कुछ स्थानों पर किसानों के  पशुधन की हानि या कोई अन्य नुकसान भी हुआ है, उसकी भरपाई भी सरकार करेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे उपायुक्त कार्यालय में जाकर अपने नुकसान के सम्बन्ध में आवेदन करें ताकि जल्द से जल्द मुआवजे का पैसा उनके खातों में डाला जा सके। सरकार किसानों के साथ है। ऐसे में किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *