प्रोजेक्ट के साथ बोर्ड लगाकर लिखी गई पूरी डिटेल, विधायक बोले- इस तरह के प्रयासों से आएगी और अधिक पारदर्शिता
अब कोई भी आम व्यक्ति जान सकता है किसी भी विकास कार्य से जुड़ी सारी जानकारी, संबंधित अफसर और विभाग से कर सकता है सीधे संपर्क
करनाल, 16 अप्रैल- करनाल के विधायक जगमोहन आनंद व मेयर रेनू बाला गुप्ता ने बुधवार को सेक्टर-13 में सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत सेक्टर-13 की 6 अंदरूनी सडक़ों (4.4 किमी लंबाई) के सुदृढ़ीकरण पर 1 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च होंगे। कार्य पूरा करने की समय सीमा तीन महीने निश्चित की गई है। इस वार्ड में विधायक की मौजूदगी में मेयर रेणू बाला गुप्ता ने मकान नंबर 716 से 688 तक डली बरसाती पानी की पाईप लाईन की मरम्मत कार्य का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। दो महीने में पूरा किए जाने वाले इस कार्य पर 17.32 लाख रुपये खर्च होंगे।
इस अवसर पर विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मौके पर फ्लेक्स बोर्ड भी लगाए गये हैं जिसमें उक्त दोनों कार्यों का पूरा ब्यौरा दर्ज है। इससे आम नागरिक को पता चल सकेगा कि कौन सी कंपनी/ठेकेदार कार्य कर रहा है, कितनी राशि खर्च होगी और किन अधिकारियों की देखरेख में कार्य कराया जा रहा है। इससे और अधिक पारदर्शिता आएगी। गुणवत्ता में कहीं लापरवाही सामने आती है तो मेयर अथवा अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनमत की भावनाओं का सम्मान करते हुए हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे।
अब कोई भी आम व्यक्ति जान सकता है किसी भी विकास कार्य से जुड़ी सारी जानकारी : मेयर
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जायेगी। राज्य सरकार की तरह नगर निगम भी नॉन-स्टॉप गति से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर निगम करनाल के अंतर्गत विकास कार्यों की शुरुआत की जा चुकी है। आज सेक्टर-13 में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्य की शुरुआत हुई है। यहां विकास कार्य से जुड़ी पूरी जानकारी समेटे एक बोर्ड लगाया गया है। इससे अब कोई भी आम व्यक्ति किसी विकास कार्य या प्रोजेक्ट से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकता है। इसके अतिरिक्त व संबंधित ठेकेदार व अधिकारी से संपर्क साध सकता है। यह एक अच्छी शुरुआत है, इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
इस मौके पर वार्ड दस की पार्षद आशया कुमार, नगर निगम की कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा, कनिष्ठ अभियंता गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।