अंबाला कैंट -8 अप्रैल ,2025:
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के सहयोग से एक विशाल रोज़गार मेला 2025 का आयोजन आगामी 9 अप्रैल 2025 (बुधवार) को सुबह 10:00 बजे से कॉलेज के मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ब्लॉक में किया जाएगा। इस ड्राइव का आयोजन कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है ।यह आयोजन एक रोजगार मेले के रूप में होगा जिसमें राज्य भर के अनेक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र भाग ले सकेंगे।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में देश की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग ले रही हैं। जिनमे जिओ एक्सीलेंस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ,महिंद्रा हरियाणा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड सहित 15 बङी कंपनियां भाग लेंगी।
डॉ. दत्त ने बताया कि यह मेला कॉलेज के 2023-24 और 2024-25 बैच के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। खास बात यह है कि यह मेला केवल जी.एम.एन. कॉलेज के छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि राज्य और देश के किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय के छात्र इसमें बिना किसी शुल्क के भाग ले सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जी.एम.एन. कॉलेज हमेशा से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। डॉ दत्त ने कहा की हर उसे छात्र को जिसने अपनी डिग्री प्राप्त की है उसके पास एक सम्मानजनक रोजगार का अवसर होना चाहिए। यह आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कॉलेज समय-समय पर ऐसे रोजगार मेलों और पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन करता रहा है। इससे पूर्व कॉलेज में, 11 फरवरी को भी एक बड़े स्तर पर पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया था, जिसमें बहुत से छात्रों को नौकरी के अवसर मिले थे।
स्वावलंबी भारत अभियान के साथ मिलकर किया जा रहा यह आयोजन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर युवा रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बने।
डॉ. रोहित दत्त ने सभी योग्य छात्रों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि यह केवल एक मेला नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम है। सभी छात्र 9 अप्रैल को समय पर उपस्थित होकर इस मौके का पूरा लाभ उठाएं ।
आयोजन की जानकारी एक नजर में:
कार्यक्रम: रोजगार मेला 2025
तिथि: 9 अप्रैल 2025 (बुधवार)
समय: प्रातः 10:00 बजे से
स्थान:मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ब्लॉक, जी.एम.एन. कॉलेज, अंबाला कैंट
आयोजक:जी.एम.एन. कॉलेज, अंबाला कैंट
सहयोगी संस्था:स्वावलंबी भारत अभियान