हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में बाबा करमजीत सिंह को प्रधान चुनने का विरोध जारी है। बलजीत सिंह दादूवाल और दीदार सिंह नलवी के बाद अब गुरुवार को जगदीश सिंह झींडा ने गुरुद्वारा छठी पातशाही में एक मीटिंग के बाद करमजीत सिंह के प्रधान चुने जाने पर रोष जताया।
जिलों सिखों से करेंगे बात
जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा बनाई गई यह कमेटी मंजूर नहीं है। इसके विरोध में हर जिले में जाएंगे और सिखों से बातचीत करेंगे। इसी के साथ 1 जनवरी को अकाल तख्त के जत्थेदार की मौजूदगी में एक बड़ा ऐलान भी करेंगे। उन्होंने संभावना जताई है कि वह सिखों से बातचीत कर एक अलग कमेटी का गठन करेंगे।
दादूवाल-नलवी कुर्सी के भूखे
वहीं दादूवाल और दीदार सिंह नलवी द्वारा कल चुनाव में जताए गए विरोध पर झींडा ने कहा कि यह लोग कुर्सी के भूखे हैं। जब इन्हें कोई पद नहीं मिला तो इन्होंने बैठक का विरोध किया। अगर इनकी सोच सही होती तो यह लोग पहले ही इस्तीफा दे देते।